36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

उड़ान क्रिकेट अकादमी का छठवां समर कैंप शुरू

भोपाल। उड़ान क्रिकेट अकादमी में गुरुवार को समर कैंप की शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफटाइम मेेंबर अरुणेश्वर सिंहदेव, सीजीएसटी के एडिशनल कमिशनर मिलिंद आर लांजेवर और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने किया। इस अवसर पर मप्र अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच संजय पांडे तथा अंडर-19 इंडिया कैंप के लिए चुने गए भोपाल के साद बग्ग्ड़ को सम्मानित किया गया। इस दौरान अकादमी के चेयरमैन अनिल गोयल, मुख्य कोच मोहसिन हसन भी उपस्थित थे। अकादमी में करीब 300 खिलाड़ी सुबह और शाम की सत्र में अभ्यास कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles