30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

international women दिवस पर टी टी नगर स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन

भोपाल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में टी. टी. नगर स्टेडियम भोपाल के फुटबॉल मैदान पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भोपाल की 6 टीमों की लगभग 70 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल और युवा कल्याण संचालनालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य फुटबॉल प्रशिक्षक जे पी सिंह भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 6 टीमों को दो पूल में विभाजित कर लीग कम नॉक आउट आधार पर दोनों पूल की प्रथम टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। पूल ए की प्रथम टीम टी टी नगर स्टेडियम भोपाल और पूल बी की प्रथम टीम गेम ऑन फुटबॉल क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें कोचिंग सेंटर टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल ने गेम ऑन फुटबॉल क्लब को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर भोपाल की प्रथम महिला फुटबॉल टीम की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता की विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों सहित भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को स्मृति चिन्ह स्वरूप टी-शर्ट, ट्रॉफी एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर टी टी नगर स्टेडियम भोपाल के फुटबॉल कोच देवेंद्र प्रताप सिंह, जागरण लेक सिटी के स्पोर्ट्स एच ओ डी अमन सोलंकी, आर्मी पब्लिक स्कूल के एचओडी विवेक गौड़, फुटबॉल कोच राजेश पटेल, दीप्ति एवं फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे। समापन के अवसर पर मुख्य फुटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह ने बालिकाओं को आशीर्वचन देते हुए उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में फुटबॉल के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles