मैड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैंड्रिड ने घरेलू लीग टाइटल जीतने का जश्न फैंस के साथ मनाया। खिलाडियों
ने रविवार को ऑफिशियल्स के साथ मुलाकात की और ओपन बस पर चैम्पियन परेड भी निकाली। रियल ने पिछले हफ्ते चार गेम बाकी रहते 36वां लीग टाइटल जीता था। रियल ने शनिवार को घरेलू लीग में ग्रेनाडा को उसके मैदान पर 4-0 से शिकस्त भी दी थी।