28.5 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर ने वैभव सूर्यवंशी को दी अहम सलाह

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने 14 साल के प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी को लेकर अहम बात कही है। मैथ्यू हेडन से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को लेकर सवाल किया गया था। वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल 2025 की रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंद में 101 रन बनाये थे। वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ उस मैच में 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। वैभव ने 11वें ओवर में राशिद खान की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की थी। हालांकि, अगले ही मैच में वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये थे।

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। मेगा ऑक्शन के कुछ ही दिन बाद वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विश्व कप विजेता मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘खेल का मतलब है चरित्र का विकास करना। यह बहुत कठिन खेल है। शतक बनाने के बाद वह शून्य पर आउट हो गए। यही खेल है, आपको सुधार के तरीके खोजने होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल आपको चुनौती देता है। यह उस पर डटे रहने के बारे में है।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘खेलों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बहुत सी शर्तें होने के बावजूद उन्हें अपने क्रिकेट समुदाय के बीच अपनाया जाता है। हम बस यही उम्मीद करते हैं कि वह आनंद ले रहा होगा, बाकी सब अपने आप ठीक हो जाएगा। मेरी सलाह है कि खेल से प्यार करते रहो।’ वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी के बारे में मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘हां, मैंने देखा, मैं लाइव कमेंट्री कर रहा था। राजस्थान रॉयल्स को उस युवा खिलाड़ी की वजह से सफलता मिली।

यह उन बच्चों के बारे में है जो सपने देखते हैं कि उनकी संभावनाएं क्या हैं, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों की भी।’ मैथ्यू हेडन ने अपने करियर में कुल 38,286 रन बनाये थे। मैथ्यू हेडन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24603, लिस्ट ए क्रिकेट में 12051 और टी20 क्रिकेट में 1632 रन बनाये। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 50.73 के औसत से 8625 रन बनाये। इसके अलावा 161 एकदिवसीय मुकाबलों में 43.80 के औसत से 6133 और 9 टी20 इंटरनेशनल में 51.33 के औसत से 308 रन बनाये थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles