नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया का पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल 2 करोड़ रुपये की ड्रग की डील कराने का दोषी पाया गया है। 8 दिन के ट्रायल के बाद न्यू साउथ वेल्स ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने माना कि मैकगिल ने डील कराई है। स्टुअर्ट इन आरोपों से सहमत नहीं है लेकिन उनके पास फिलहाल कोई विकल्प नहीं है क्योंकि जांच में उन्हें दोषी पाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टुअर्ट मैकगिल पर अपनी पार्टनर के भाई मरिनो सोटिपोलस और डीलर के बीच कोकीन डील कराई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैकगिल इस दो करोड़ की डील के मध्यस्थ थे। उन्होंने सिडनी में अपने रेस्त्रां नॉर्थ शोर में दोनों की मुलाकात कराई थी। हालांकि मैकगिल का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि दोनों के बीच बड़ी डील होने वाली है। हालांकि यह माना कि वह उस डीलर से आधा ग्राम कोकीन खरीदते रहते थे। इसकी कीमत 200 डॉलर होती है।
अभियोक्ताओं ने मैकगिल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि अप्रैल 2021 में यह सौदा उनके शामिल हुए बिना नहीं हो सकता था। जूरी ने मैकगिल को एक किलोग्राम के डील कराने में शामिल होने से बरी कर दिया और में भाग लेने के एक छोटे अपराध में उन्हें दोषी माना। खबर में यह बताया गया है कि मैकगिल की सज़ा की सुनवाई आठ सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है।
करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी का करियर अच्छा रहा लेकिन टीम के तत्कालीन स्पिनर शेन वॉर्न के कारण कभी टीम के नंबर वन स्पिनर नहीं बन सके। मैकगिल ने 1998 से 2008 के बीच 44 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 208 विकेट लिए। उन्होंने तीन वनडे मैच भी खेले जिसमें उनके नाम छह विकेट हैं। 13 टी20 में मैकगिल ने उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुलकर नौ से ज्यादा विकेट लिए हैं।