नई दिल्ली: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। भारतीय धरती पर होने वाले इस क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इसके शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया। उन्होंने अपनी टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी तो वहीं यशस्वी जायसवाल के होते हुए भी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ओपनर के रूप में चुना।
संजय बांगड़ ने टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन तो किया ही साथ ही साथ उन्होंने प्लेइंग इलेवन का भी चयन किया। संजय ने प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल दोनों को ही नहीं रखा। उन्होंने अपनी टी20 टीम में जिन 6 खिलाड़ियों को रखा उसमें संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जबकि फिनिशर के रूप में उन्होंने टीम में रिंकू सिंह और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया।
संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मेरे लिए टॉप 4 बल्लेबाजों में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव हैं जबकि नंबर 5 पर रिंकू सिंह और नंबर 6 पर शिवम दुबे। मैं रिजर्व ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल को रखूंगा और मैं चाहूंगा कि वो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलें। उन्होंने कहा कि टीम में ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में मेरी पहली पसंद होंगे जबकि केएल राहुल को मैं बैकअप के रूप में रखूंगा।
बांगड़ ने अपनी इस टीम में हार्दिक पांड्या को नंबर 7 पर जबकि अक्षर पटेल को नंबर 8 पर रखा जबकि कुलदीप यादव को उन्होंने 9वें स्थान पर रखा। उन्होंने अपनी टीम में अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया। बांगड़ ने कहा कि कुलदीप यादव भारत के लिए उनके पसंदीदा नंबर वन स्पिन बॉलर हैं जबकि वरुण चक्रवर्ती को उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के लिए बैकअप स्पिनर के रूप में चुना। वहीं उन्होंने खलील अहमद को बैकअप पेसर के रूप में चयनति किया।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती, खलील अहमद।