नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं। उनके प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी कप्तानी से भी दिग्गज और फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है। भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा पर मतलबी होने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी बताया कि आखिर वह सिडनी की प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों होंगे।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि पहली बार रोहित शर्मा ने टीम नहीं बल्कि अपने बारे में सोचा। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अपने करियर में पहली बार उन्होंने अपने लिए फैसला लिया है। पहले उनके लिए फैसले लिए गए हैं। एमएस धोनी और विराट कोहली ने उन्हें मध्यक्रम से ओपनर बनाने के लिए फैसला लिया। धोनी ने वनडे में ऐसा किया फिर उन्होंने टेस्ट में ऐसा किया क्योंकि वे चाहते थे कि रोहित आक्रामक प्रदर्शन करें।”
आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा मतलबी हो गए। उन्होंने ओपनर के तौर पर शानदार कर रहे केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा और शुभमन गिल को बाहर किया जो कि टीम के हित में नहीं रहा। आकाश ने कहा, ‘पहली बार, कप्तान रोहित ने फैसला लिया और यह पूरी तरह से उनके हित में था। यह टीम के हित में नहीं था। यह टीम के हित में नहीं हो सकता क्योंकि राहुल बहुत अच्छी ओपनिंग कर रहे थे। शुभमन गिल ने 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया, वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी खेला है। एडिलेड में भी वह अच्छे दिख रहे थे। लेकिन, उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।’
आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह भी संभव है कि रोहित सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे और इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा, “टीम के हित में, क्या वह सिडनी टेस्ट से बाहर बैठेंगे? मैं संन्यास नहीं कह रहा हूं, बल्कि खुद को सिडनी टेस्ट के लिए बाहर करने को कह रहा हूं। वह कहें कि मैं योगदान देने में सक्षम नहीं हूं। ठीक है, राहुल को बल्लेबाजी शुरू करने दीजिए, शुभमन गिल को बल्लेबाजी करने दीजिए नंबर 3 पर और नीतीश को नंबर 6 पर खिलाएं। हालांकि ऐसा होगा नहीं। हर क्रिकेटर का मानना होता है और पूरे जीवन ने उसे एक बात जरूर सिखाई होती है कि वह वापसी कर सकता है। शायद रोहित शर्मा भी ऐसा ही सोच रहे हैं।”