नई दिल्ली: IPL 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि इस बीच इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से रिटेंशन पॉलिसी जारी की जाए। इसके बाद टीमों की रणनीति बननी शुरू होगी। ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में सनसनी सी मच गई है। उन्होंने एक खिलाड़ी को लेकर कहा है कि अगर वो ऑक्शन में आता है तो फिर उसे अपने खेमे में करने के लिए टीमों के बीच ऑक्शन में जंग जैसे हालात हो सकते हैं।
IPL टीमों को रिटेंशन पॉलिसी का इंतजार
बीसीसीआई ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं। रिटेंशन पॉलिसी आने के बाद ही टीमें अपने रिटेन और रिलीज लिस्ट तैयार करेंगी। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी की हो रही है, वो हैं मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा। रोहित शर्मा से आईपीएल 2024 में कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को दी गई थी। उसके बाद रोहित बतौर खिलाड़ी नजर आए। अब सवाल है कि क्या एमआई की टीम रोहित को अपने साथ ही रखने के लिए उन्हें रिटेन करेगी या फिर जाने देगी। अगर रोहित रिलीज हुए तो ऑक्शन में जाएंगे। इस बारे में जब हमने भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी इरफान पठान से बात की गई तो उन्होंने सीधे यही बात कही कि जंग होगी जंग। रोहित के लिए टीम मालिकों के बीच वॉर होने वाला है। यानी बोली युद्ध होगी रोहित के लिए।
Rohit Sharma के पास कप्तानी का अपार अनुभव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इरफान पठान ने कहा कि हिटमैन रोहित अपने साथ एक खास चीज लेकर आते हैं और वो है कप्तानी का अनुभव। इरफान बोले कि हर टीम चाहेगी की उनके पास रोहित जैसा कप्तान हो। इसके अलावा टीमों को एक बड़ा ऐडवांटेज ये मिलने वाला है कि उन्हें हिन्दुस्तानी खिलाड़ी कप्तान के तौर पर मिलेगा, जिसकी वजह से वह IMPACT PLAYER RULE का बेहतरीन इस्तेमाल कर पाएंगे। इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर पिछले साल से कई बातें हो रही हैं। इस बार भी ये नियम जारी रहेगा, अभी साफ नहीं है, लेकिन अगर ये रहता है तो कई टीमों को फायदा मिल सकता है।
फिटनेस अगर ठीक रही तो मामला हिट
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के तुरंत बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि वे अभी आईपीएल खेलेंगे। इस बीच ऑक्शन से पहले कई मुकाबले टीम इंडिया के बाकी हैं। सवाल ये भी है कि क्या अब से लेकर ऑक्शन तक होने वाले मैचों में रोहित का प्रदर्शन उनके दाम को ऊपर या नीचे कर सकता है?? इस बारे में जब इरफान पठान से सवाल किया गया तो उन्होंने बिल्कुल साफ कहा कि बिल्कुल भी नहीं। उन्होंने कहा कि सबको मालूम है हिटमैन बल्ले से क्या कर सकते हैं। हां, एक बात है, जिस पर हर किसी की नजर होगी और वो फिटनेस। रोहित फिट है तो मामला हिट है। इरफान पठान के बयान से तो ऐसा लगता है कि अगर रोहित ऑक्शन में आए तो पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का सबसे महंगे खिलाड़ी का ताज कुछ ही मिनटों में ध्वस्त हो जाएगा।