23.1 C
New Delhi
Tuesday, February 4, 2025

भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने बल्लेबाजों को दी सलाह, कहा बेहतर प्लान की जरूरत

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की। हालांकि इस सीरीज में भारत के कई स्टार बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर पाए। इनमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का नाम शामिल है। भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें बेहतर प्लान की जरूरत है।

संजू और सूर्यकुमार रहे फ्लॉप

संजू सैमसन ने पांच पारियों में 51 रन बनाए। वह पांचों बार शॉर्ट गेंद पर आउट हुए। उनका औसत 10 से कम का रहा। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 रन बनाए। वह दो बार डक हुए। सूर्यकुमार इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ फ्लिक शॉट मारने की कोशिश में आउट हुए। अश्विन ने कहा कि खिलाड़ियों को अब बदलाव करने की जरूरत है।

एक ही तरह आउट हो रहे हैं सूर्यकुमार और संजू

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘समस्या सूर्यकुमार की बल्लेबाजी है। बेशक इस सीरीज में उनकी कप्तानी वाकई अच्छी रही है। उनकी कप्तानी भी निशाने पर रही है। लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी को कुछ जरूरी राहत दे सकते हैं। संजू सैमसन और स्काई एक ही गेंद पर आउट हो रहे हैं, एक ही फील्ड, एक ही शॉट, एक ही गलती, एक ही तरह का आउट।”

अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करना होगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपनी बात जारी रखती हुए उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह 1-2 खेलों में हो रहा है, लेकिन यह अब अस्वाभाविक नहीं है। खिलाड़ियों को स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहिए, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को उसी प्रश्न का बेहतर उत्तर देने की आवश्यकता है। सूर्यकुमार यादव बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्हें अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करना होगा। ‘

हमारे पास कई विकल्प

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने कहा कि टीम इंडिया को समझना चाहिए कि उनके पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। अभिषेक शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में कमाल का प्रदर्शन किया। अश्विन ने कहा, ‘हमारे पास कई विकल्प हैं। जायसवाल की टीम में जगह है लेकिन अभिषेक ने जो पारी खेली उसके बाद उनपर सबकी नजरें होंगी।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles