नई दिल्ली: पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के लिए कौन टीम सबसे बड़ी दावेदार है इसे लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय सबके सामने रखी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भज्जी का मानना है कि इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए वो सबसे बड़ा दावेदार भारत को मानते हैं, लेकिन इसके बाद जो सबसे बड़ा दावेदार है वो पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया नहीं है। भज्जी ने जो नाम लिया वो काफी चौंकाने वाला है और उन्होंने इसका कारण भी बताया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि वो भारत के बाद अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखते हैं। भज्जी ने इसके पीछे का कारण भी बताया और कहा कि अफगानिस्तान की टीम जिस रफ्तार से आगे बढ़ी है वो कमाल का है और उन्होंने बड़े-बड़े पहलवानों को रौंद दिया है। उन्होंने कहा कि आखिर ये टीम सबसे मुश्किल टीम क्यों हो सकती है।
भारत के बाद अफगानिस्तान को टूर्नामेंट का बड़े दावेदार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भज्जी ने आगे कहा कि ये टीम जीत की भी दावेदार हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि आपको मेरी बात जरा ठीक नहीं लगे, लेकिन ऐसा ही है। भज्जी ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम में ऐसे-ऐसे प्लेयर हैं जिसकी वजह से ऐसा मुमकिन भी है। उन्होंने कहा कि अभी एशिया कप अंडर 23 टूर्नामेंट में इस टीम ने खिताब जीता था और इस दौरान भारत व पाकिस्तान की टीमों को भी हराया था। इनकी जो युवा टीम है वो भी बहुत तगड़ी है और ये जो टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने आई है वो पकी हुई टीम है और काफी मजबूत दिखती है।
भज्जी ने आगे कहा कि ये ऐसी टीम है जिसके लिए कंडीशन मैटर नहीं करती है और ये बहुत दिल से क्रिकेट खेलती है। हमने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इनका प्रदर्शन देखा था जहां ये सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब थे और ऑस्ट्रेलिया को भी हरा देते, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगा दिया था और मैच उनके हाथ से निकल गया, लेकिन मैक्सी की पारी के दौरान उनके दो-तीन कैच छूटे थे। इस टीम ने लगभग अफगानिस्तान को हरा ही दिया था।
अफगानिस्तान की टीम क्यों हो तगड़ी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भज्जी ने कहा कि अफगानिस्तान की बल्लेबाजी अच्छी है और टीम के ओपनर बल्लेबाज गुरबाज और जादरान 40 प्लस की औसत से रन बना रहे हैं और टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं। इसके बाद मध्यक्रम में आपके पास अच्छे बल्लेबाज हों साथ ही अच्छे फिनिशर हों तो बात की बन जाती है। उन्होंने कहा कि जब में अफगानिस्तान की टीम को देखता हूं तो मध्यक्रम में बड़े नाम नहीं है, लेकिन वो काम कर जाते हैं। ये ऐसी टीम है जो 260-70 रन बना देगी।
ये ठीक से खेलते हैं तो 10 में से 8 बार इस स्कोर तक पहुंच सकते हैं और अगर उन्होंने ये स्कोर बना दिया तो फिर ये आपको इस स्कोर को चेज नहीं करने देंगे। भज्जी ने कहा कि अफगानिस्तान के पास ऐसे-ऐसे स्पिनर हैं जो किसी भी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं। ये दुबई में खेलें या फिर पाकिस्तान की पिच पर खेलें ये उनके लिए मैटर नहीं करेगा। इनके पास जो कला है और जो लड़ने का जज्बा है वो बाकी टीमों से अलग है। इन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड जैसी टीमों को हराया है। सब कांटिनेंट के बाहर की टीमें स्पिन को ज्यादा अच्छी नहीं खेलती हैं ऐसे में इनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा।