नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर हो गई। वहीं भारतीय टीम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। अपनी टीम को कोसने के बाद अब पाकिस्तानी दिग्गज भारतीय टीम पर अलग-अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इशारों-इशारों में भारत पर बॉल टैम्परिंग का आरोप भी लगा दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सुपर-8 मुकाबले पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा कि मैच के दौरान कुछ ऐसा जिसे देखकर उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा, ’15वें ओवर लेकर अर्शदीप सिंह तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। नई गेंद के साथ यह बहुत जल्दी है। अगर 15वें ओवर में गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है इसका मतलब है कि 12वें और 13वें ओवर तक गेंद तैयार हो गई थी , बन गई थई। अंपायर्स को यहां अपनी आंखे खोलकर रखनी चाहिए। अगर यह काम पाकिस्तान गेंदबाज की तरफ से होता तो शोर मच सकता है है। अगर अर्शदीप सिंह की गेंद 15वें ओर से स्विंग हो रहा है इसका मतलब है कि गेंद पर बहुत ज्यादा काम हुआ है।’
इंजमाम के साथ कार्यक्रम में मौजूद सलीम मलिक ने भी इस आरोप का समर्थन किया। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि कुछ ऐसी टीमें जिनके मामले में अंपायर आंखें बंद कर लेता है और भारत भी इसमें शामिल है।
इंजमाम ने इसके बाद अपने टैम्परिंग के बयान का बचाव करने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा, ‘बुमराह अगर रिवर्स स्विंग करते तो ऐसा नहीं लगता। उनका एक्शन ऐसा है, उसका जोर ऐसे लगता है कि जरा सा भी अगर गेंद में कुछ है को वह रिवर्स स्विंग कर सकता है लेकिन कुछ गेंदबाजों का एक्शन और स्पीड देखकर समझ आ जाता है कि गेंद में कुछ हुआ है। यह इसलिए भी हो सकता है कि आज फैंटा बहुत पड़ा था। विकेट हार्ड थी रफ थी तो शायद गेंद इतनी जल्दी तैयार हो गई।’