नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अश्विन भारत के बेहद सफल गेंदबाजों में से एक रहे और उनके रिटायमेंट के फैसले ने सबको चौंका दिया। इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन भारत के बेहतरीन स्पिनरों में से एक रहे और कई मैचों में खास तौर पर टेस्ट प्रारूप में उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को मैच में जीत दिलाने का काम किया, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने जो बयान दिया वो थोड़ा चौंकाने वाला रहा।
अश्विन के संन्यास का समय नहीं था सही
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अश्विन के संन्यास के समय पर सवाल उठाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अली ने कहा कि अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था, लेकिन अगर वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध रखते, तो उन्हें अंतिम टेस्ट तक इंतजार करना चाहिए था। अली ने कहा कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को अश्विन को सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए मनाना चाहिए था।
सिडनी टेस्ट के लिए अहम होते अश्विन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि क्या आप जानते हैं कि अश्विन को कब संन्यास ले लेना चाहिए था? या तो उन्हें सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बुलाए जाने के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था या उन्हें इन पांच टेस्ट मैचों के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था। तीन टेस्ट मैचों के बाद यह एक गलत फैसला था। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को अश्विन को पांचवें टेस्ट तक इंतजार करने के लिए मनाना चाहिए था। उन्हें बताया जाना चाहिए था कि दो टेस्ट मैचों में आपकी जरूरत है और जाहिर तौर पर सिडनी में आपकी जरूरत होगी।
क्या अश्विन मैच विनर हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बासित अली ने आगे कहा कि क्या अश्विन मैच विनर हैं? नहीं, अश्विन मैच विनर नहीं हैं, अश्विन सीरीज विनर हैं। उन्होंने सीरीज जीती है। अगर कोई टी20 में अच्छी पारी खेलता है तो हम कहते हैं कि मैच विनर आ गया। टूर्नामेंट जीतने वाला खिलाड़ी अलग होता है और सीरीज जीतने वाला खिलाड़ी अलग होता है खासकर भारत में। 15 गेंदों में 35 रन बनाकर मैच जीतना अलग बात है। पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आगे कहा कि टॉप क्रिकेट रेड बॉल क्रिकेट है। हरभजन हैं, अनिल कुंबले हैं, अश्विन हैं, ये सीरीज विनर थे।