नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया कप्तान बनाने का समर्थन किया है। आपको बता दें कि चैंपियंस कप के चौथे मुकाबले में रिजवान की कप्तानी वाली मार्खोर्स का सामना स्टैलियंस के साथ हुआ था। बाबर इस मैच में स्टैलियंस का हिस्सा था, लेकिन इस टीम को रिजवान की मार्खोर्स ने 126 रन से हरा दिया था।
इस मैच में पहले खेलते हुए मार्खोर्स ने 45 ओवर में 231 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में स्टैलियंस सिर्फ 105 रन पर आउट हो गई। मार्खोर्स की तरह से जाहिद महमूद ने 4.4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस मैच में जीत के बाद बासित अली ने रिजवान की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया। बासित का मानना है कि रिजवान की खेल की समझ और पिच को पढ़ने की क्षमता कमाल की है और बाबर आजम में ऐसी काबिलियत नहीं है। उन्होंने कहा कि रिजवान इस वक्त पाकिस्तान के कप्तान नहीं है और उनका कप्तान ना होना टीम के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
कप्तान के तौर पर क्या है खासियत
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से टीम का नेतृत्व किया उसने साबित कर दिया कि उससे बेहतर कोई कप्तान नहीं है। वह पिच को पढ़ता है और यह बड़ी बात है यहां तक कि बाबर आजम भी ऐसा नहीं कर सकता। मैं शान मसूद की बात नहीं कर रहा हूं। अगर आप इस समय उसे कप्तान नहीं बनाते हैं, तो यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नुकसानदायक है। यह सबसे अच्छा समय है जब आपको रिजवान को टीम का कप्तान बनाना चाहिए।
आपको बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी पर तभी से सवाल उठ रहे हैं जब एशिया कप 2023 में पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ये टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाया था। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी भी सवालों के घेरे में है।
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर आजम ने 64 रन बनाए थे जबकि दूसरी ओर रिजवान चार पारियों में 294 रन बनाकर सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। 32 वर्षीय रिजवान वनडे विश्व कप 2023 में भी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जहां उन्होंने आठ पारियों में 395 रन बनाए थे। इसलिए, रिजवान ने सभी प्रारूपों में बल्ले से अपनी प्रतिभा दिखाई है और पाकिस्तान क्रिकेट में मौजूदा उथल-पुथल भरे दौर को देखते हुए उन्हें जल्द ही कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।