नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम ग्रुप राउंड में ही चैंपियंस ट्रॉफी से ही बार हो चुकी है। टीम के इस प्रदर्शन के कारण बाबर आजम आलोचना का शिकार हो रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी से लेकर आम लोग तक बाबर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। इन सबके बीच पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सलमान बट बाबर के समर्थन में उतरे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने एक टीवी शो में बाबर आजम के आंकड़े गिनाए और कहा कि कोई और उनकी बराबरी में खड़ा नहीं होता। सलमान ने कहा, “उनका टेस्ट औसत 9 शतकों और 26 अर्द्धशतकों के साथ 44.5 है। वन-डे औसत 19 शतकों और 32 अर्द्धशतकों के साथ 56.72 है। टी20 में उनका औसत 41 है, स्ट्राइक-रेट 129 है। कोई मुझे बताए कि क्या पिछले 20 सालों में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने इन आंकड़ों को तोड़ा है। जो खिलाड़ी यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि वे मैच विजेता हैं, उन्हें एक साथ मिलाएं और देखें कि उन्होंने कितने मैच जीते हैं। मुझे लगता है कि तुलना करना उचित नहीं है।’
सलमान बट ने यहां चयन को बाबर और विराट की तुलना को लेकर भी बात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘समझदारी से बात करें। आपके पास कोहली या विलियमसन नहीं है। बाबर कोई कोहली नहीं है। लेकिन जो हमारे पास है उसमें बाबर बेस्ट है। अगर वह रन नहीं बना रहा है, तो उसे अब बैक-अप की जरूरत है। जब वह रन बना रहा है, भले ही आप उसे पसंद न करें, आपको दुनिया के सामने उसकी प्रशंसा करनी होगी।”
बट ने यह भी बताया कि बाबर इस समय अकेले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने तर्क दिया, “फॉर्म में यह गिरावट कोहली के साथ भी थी, लेकिन कोहली इतने उच्च श्रेणी के खिलाड़ी हैं कि वह उन मैचों में लगातार 50 रन बनाते रहे। उनके साथ कौन था? रोहित शर्मा, एमएस धोनी। बड़े खिलाड़ी, मैच विजेता। बाबर के साथ कौन है?।