नई दिल्ली: भारतीय टीम के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान न जाने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ। भारतीय टीम के मैच दुबई में हुए। अन्य टीमों को पाकिस्तान और दुबई की यात्रा करनी पड़ी। इसके कारण भारतीय टीम को अनुचित लाभ मिलने का भी आरोप लगाया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (8 मार्च) को फाइनल से पहले रविचंद्रन अश्विन ने भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिलने के आरोप पर करारा जवाब दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा, “टूर्नामेंट प्रदर्शन के आधार पर जीते जाते हैं, बहानेबाजी के आधार पर नहीं। मुझे हंसी आती है जब लोग हमारे कप्तान और कोच से दुबई में खेलने के फायदे के बारे में यही सवाल पूछते हैं। 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने अपने सभी मैच एक ही वेन्यू पर खेले और फिर भी नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने में विफल रही। यह साउथ अफ्रीका की गलती नहीं थी कि वह तब क्वालिफाई नहीं कर पाई। टीमें केवल इसलिए क्वालिफाई करती हैं क्योंकि वे अच्छा क्रिकेट खेलती हैं।”
हमारे अपने क्रिकेटर्स पर कीचड़ न उछालें
भारत ने दुबई में अपने सभी मैच जीते हैं, जिनमें फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने कहा, “भारत फाइनल में है क्योंकि उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है। फाइनल में कुछ भी हो, वे जिस तरह का क्रिकेट खेले हैं, उसके कारण फाइनलिस्ट बनने के हकदार हैं। कृपया किसी और की नेरेटिव के कारण हमारे अपने क्रिकेटर्स पर कीचड़ न उछालें। मैं एक टेस्ट टीम को जानता हूं, जो भारत आती है सीरीज हार जाती है और फिर पिचों को दोष देती है। अगर हम विदेश में सीरीज हार जाते हैं तो क्या कोई भारतीय क्रिकेटर आकर ऐसी बातें कहता है? हम ऐसा कभी नहीं करते। अगर भारत यह ट्रॉफी जीतता ह, तो हम लगातार दो खिताब जीतेंगे। आइए उनका जश्न मनाएं। इस नेकेटिव में न पड़ें।”
आईसीसी ने तय किए शेड्यूल
2023 के एकदिवसीय विश्व कप में भारत ने अकेले लीग चरण में 8400 किमी की यात्रा की। अश्विन ने कहा, “2023 के विश्व कप में हम नौ अलग-अलग वेन्यू पर खेले। मैं टीम के साथ था, मैंने टीम के साथ यात्रा की। मैं डेविड मिलर से सहमत हूं, डेढ़ घंटे की उड़ान आपके शरीर में लैक्टिक एसिड बढ़ाती है। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि यह भारतीय टीम के हाथ में नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने शेड्यूल तय किए हैं। यह कार्यक्रम एक भारतीय के आईसीसी प्रमुख बनने से पहले ही तय हो गया था।