12.1 C
New Delhi
Tuesday, January 7, 2025

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना, ‘ओवरवेट रोहित शर्मा सपाट पिच पर रन बनाते हैं’

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म के कारण सुर्खियों में हैं। पर्थ टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा ने एडिलेड में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की और काफी खराब प्रदर्शन किया। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डेरिल कलिनन ने रोहित शर्मा पर निशाना साधा है। उन्होंने भारतीय कप्तान को ओवरवेट और फ्लैट ट्रैक पर रन बनाने वाला खिलाड़ी बताया है। उन्होंने यह तक कह दिया है कि रोहित शर्मा के गिने-चुने दिन बाकी हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए 8,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले 57 वर्षीय कलिनन ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले रोहित की फिटनेस की तुलना पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित उनके साथियों से भी की। कलिनन ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “रोहित को देखिए, फिर विराट को। उनकी फीजिकल कंडीशन में अंतर पर ध्यान दीजिए। रोहित का वजन ज्यादा है और वह अब लंबे समय तक खेलने वाले क्रिकेटर नहीं हैं। रोहित चार या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अच्छी फीजिकल कंडीशन में नहीं हैं।”

12 टेस्ट पारियों में केवल एक अर्धशतक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में भारत के घरेलू टेस्ट सत्र से ही रोहित ने खराब फॉर्म का सामना किया है। उन्होंने अपनी पिछली 12 टेस्ट पारियों में केवल एक अर्धशतक बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम जीती थी। रोहित ने एडिलेड में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की। रोहित लगातार दो बार सिंगल-डिजिट स्कोर (3 और 6) पर आउट हुए।

रोहित को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कलिनन ने कहा, “मैं फिर से यही कहूंगा। रोहित घरेलू मैदान पर सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन मुझे आश्चर्य है कि क्या यह भारत के लिए उल्टा नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि दूसरे टेस्ट में वो पहले जैसी टीम नहीं थी। मुझे लगता है कि रोहित सपाट पिच पर धौंस जमाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के बाहर उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें। जब भी वे साउथ अफ़्रीका गए हैं मुझे साफ तौर पर लगा है कि उन्हें शॉर्ट बॉल पसंद नहीं करते। मुझे यह बात पसंद नहीं आई कि अब वे मध्यक्रम में हैं। वे ओपनर बल्लेबाज हैं। उन्हें आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए।”

रोहित शर्मा ने ओपनिंग करने के दिए संकेत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित का टेस्ट औसत 41.54 पर आ गया है। दिसंबर 2018 में भारत के लिए मध्यक्रम में आखिरी बार खेलने के बाद उनका सबसे कम औसत है। इस बीच गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा ने ओपनिंग करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने गुरुवार (12 दिसंबर) को नेट्स में नई गेंद का सामना किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles