भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के चार प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 23 से 31 दिसम्बर, 2018 तक कोलकाता में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इनमें अकादमी के खिलाड़ी अक्षत जोशी, राजू सिंह भदौरिया, उमर अली और आदर्श राठौर शामिल हैं। उक्त खिलाड़ियों ने गत दिनों मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर घुड़सवारी प्रतियोगिता में आयोजित पहले सिलेक्शन ट्रायल में क्वालीफाई किया है। जबकि दूसरा ट्रायल जयपुर में होगा।
जबकि खिलाड़ी घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में घुड़सवारी खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।