भोपाल। आज ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी की चतुर्थ वर्षगाँठ अकैडमी के मुख्य संरक्षक ध्रुव नारायण सिंह व सैयद साजिद अली के मुख्य आतिथ्य मैं केक काटकर मनाया गया व खिलाड़ियों को मिठाइयाँ वितरित की गयी ,इस अवसर पर श्री शांति कुमार जैन ,श्री मान मोहन चतुर्वेदी ,के॰डी०गुप्ता ,सुमित तनेजा,सनी भटनागर ,मनोज गौतम ,हरभान सिंह सेंगर ,अभिजीत सक्सेना आदि सहित बड़ी संख्या मैं प्रशिछु खिलाड़ी व अभिभावक उपस्थित थे ।