भोपाल। आज का पहला मैच रायसेन वेटरन्स और आर्किटेक्ट इलेवन के बीच खेला गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायसेन वेटरन्स ने जावेद 25 गेंद पर 28 रन और कप्तान तारिक के 27 गेंद 18 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए आर्किटेक्ट इलेवन की और विनय और डेनियल ने 3-3 विकेट और जीतू बागरे अर्णव और संकेत ने 1 1 विकेट लिया । जवाबी पारी खेलने उतरी आर्किटेक्ट इलेवन ने विनय के 34 औरं अंश के 21 और अर्णव के 26 रन 8 विकेट पर 122 रन ही बना सकी । रायसेन वेटरन्स की तरफ से जावेद खान और शेख जावेद ने 1 1 विकेट लिया रायसेन वेटरन्स ने यह मैच 3 रन से जीत लिया । जावेद खान को ऑफ़ द मैच चुना गया इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी श्री शान्ति जय और शैलेश शुक्ला ने जावेद को मेन ऑफ़ द मैच से पुरुस्कृत किया ।
दिन के दुसरा मैच रायसेन वेटरन्स और MMG के मध्य खेला गया
रायसेन वेटरन्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में फिरदौस के शानदार 49 रन और जावेद खान के 25 और जावेद शेख के 22 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 137 रन बनाए MMG की तरफ से फ़िरोज़ ने 3 और शेखर सुनील और निशांत ने 1 1 विकेट लिया जवाबी पारी खेलने उतरी MMG निशांत के 65 और संतोष के 32 और सुनील के 14 रनों के बावजूद 9 विकेट पर 134 रन ही बना सकी । रायसेन वेटरन्स की तरफ से धर्मेश ने 2 अकरम जावेद और शेख जावेद ने 1 1 विकेट लिया 4 खिलाड़ी रन आउट हुए ।इस तरह रायसेन वेटरन्स ने यह मैच भी 3 रन से जीत लिया । फिरदौस को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया ।उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ी श्री अमिताभ वर्मा मुजिबुद्दीन और मनीष शुक्ला ने पुरुस्कृत किया । इस अवसर पर सुशिल सिंह ठाकुर, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अतुल वर्मा , आयोजन सचिव योगेंद्र व्यास आदि उपस्थित थे