साउथैम्पटन। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 260 रन बनाए। भारत पर उसकी कुल बढ़त 233 रन की हो गई। दिन का खेल खत्म होने पर सैम कुरेन 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम के लिए जोस बटलर 69 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे। कीटन जेनिंग्स (36) और बेन स्टोक्स (30) ने भी टीम का स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया। एक समय इंग्लैंड की आधी टीम 122 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद बटलर ने पहले स्टोक्स और फिर कुरेन के साथ क्रमशः 56 और 55 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आदिल रशीद के रूप में दिन का आखिरी और अपना तीसरा विकेट हासिल किया। इससे पहले उन्होंने जेनिंग्स और बेयरस्टो के विकेट भी झटके। शमी के अलावा इशांत ने दो विकेट लिए। उन्होंने बटलर के अलावा पिछली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मोइन अली को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसी के साथ राहुल इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा 11 कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
इंग्लैंड दूसरी पारी: स्कोरबोर्ड
बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
एलिस्टर कुक कै. राहुल बो. बुमराह 12 39 1 0
कीटन जेनिंग्स एलबीडब्ल्यू शमी 36 87 6 0
मोइन अली कै. राहुल बो. इशांत 9 15 2 0
जो रूट रन आउट (शमी) 48 88 6 0
जॉनी बेयरस्टो बो. शमी 0 1 0 0
बेन स्टोक्स कै. रहाणे बो. अश्विन 30 110 2 0
जोस बटलर एलबीडब्ल्यू इशांत 69 122 7 0
सैम कुरेन नॉट आउट 37 67 5 0
आदिल रशीद कै. पंत बो. शमी 11 22 2 0
स्कोर: 260/8, एक्स्ट्रा: 8
विकेट पतन: 24/1, 33/2, 92/3, 92/4, 122/5, 178/6, 233/7, 260/8
गेंदबाजी: अश्विन: 35-7-78-1, बुमराह: 19-3-51-1, इशांत: 15-4-36-2, शमी: 13.5-0-53-3, पंड्या: 9-0-34-0
भारत पहली पारी : स्कोरबोर्ड
बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
केएल राहुल एलबीडब्ल्यू ब्रॉड 19 24 2 0
शिखर धवन कै. बटलर बो. ब्रॉड 23 53 3 0
चेतेश्वर पुजारा नॉट आउट 132 257 16 0
विराट कोहली कै. कुक बो. कुरेन 46 71 6 0
अजिंक्य रहाणे एलबीडब्ल्यू स्टोक्स
6 8 0 0
ऋषभ पंत एलबीडब्ल्यू मोइन 0 29 0 0
हार्दिक पंड्या कै. रूट बो. मोइन 4 5 1 0
रवि अश्विन बो. मोइन 1 7 0 0
मोहम्मद शमी बो. मोइन 0 1 0 0
इशांत शर्मा कै. कुक बो. मोइन 14 27 2 0
जसप्रीत बुमराह कै. कुक बो. ब्रॉड 6 24 0 0
स्कोर: 273, एक्स्ट्रा: 17
विकेट पतन: 37/1, 50/2, 142/3, 161/4, 181/5, 189/6, 195/7, 195/8, 227/9, 273/10
गेंदबाजी: एंडरसन: 18-2-50-0, ब्रॉड: 18.5-5-63-3, कुरेन: 16-4-41-1, जेनिंग्स: 2-0-4-0, रशीद: 7-0-19-0, मोइन: 16-1-63-5, स्टोक्स: 7-1-23-1
कुरेन की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा इंग्लैंड: पहले दिन सलामी बल्लेबाजों और मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड ने सैम कुरेन के 78 और मोइन अली के 40 रनों की बदौलत पहली पारी में 246 रन बनाए। भारत की ओर से बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। इशांत ने कप्तान जो रूट का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट पूरे किए। तेज गेंदबाजों में उनसे पहले सिर्फ कपिल देव और जहीर खान ही भारत के लिए यह आंकड़ा छू पाए थे।
इंग्लैंड पहली पारी : स्कोरबोर्ड
बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
एलिस्टर कुक कै. कोहली बो. पंड्या 17 55 3 0
कीटन जेनिंग्स एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 0 4 0 0
जो रूट एलबीडब्ल्यू इशांत 4 14 0 0
जॉनी बेयरस्टो कै. पंत बो. बुमराह 6 16 0 0
बेन स्टोक्स एलबीडब्ल्यू शमी 21 66 3 0
जोस बटलर कै. कोहली बो. शमी 21 24 2 0
मोइन अली कै. बुमराह बो. अश्विन 40 85 2 2
सैम कुरेन बो. अश्विन 78 136 8 1
आदिल रशीद एलबीडब्ल्यू इशांत 6 14 0 0
स्टुअर्ट ब्रॉड एलबीडब्ल्यू ब्रॉड 17 31 1 0
जेम्स एंडरसन नॉट आउट 0 4 0 0
स्कोर: 246, एक्स्ट्रा: 34
विकेट पतन: 1/1, 15/2, 28/3, 36/4, 69/5, 86/6, 167/7, 177/8, 240/9, 246/10
गेंदबाजी: बुमराह: 20-5-46-3, इशांत: 16-6-26-2, पंड्या: 8-0-51-1, शमी: 18-2-51-2, अश्विन: 14.4-3-40-2
टीमें:
भारत : केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड : एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), जानी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरेन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन