39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

फ्रेंच ओपनः कर्बर की ऐतिहासिक हार, क्वितोवा की शानदार वापसी

पेरिस। जर्मनी की एंजेलिक कर्बर रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूनार्मेंट के पहले दौर में हारने वाली पहली टॉप सीडेड महिला प्लेयर बन गई जबकि पेत्रा क्वितोवा ने चाकू से हुए हमले से बचने के बाद वापसी पर जीत से आगाज किया। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी कर्बर को रूस की इकटेरिना मकारोवा ने सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। यह ओपन युग में पहला अवसर है जबकि कोई शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी रोलां गैरां पर पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। इससे पहले फ्रेंच ओपन में सबसे जल्दी बाहर का रास्ता का देखने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में जस्टिन हेनिन (2004) और सेरेना विलियम्स (2014) शामिल थी।
कर्बर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और यूएस ओपन के खिताब जीते थे और वह विंबलडन में उप विजेता रही थी, लेकिन रोलां गैरां की लाल बजरी पर मकारोवा के सामने उनका खेल शुरू से फीका रहा। कर्बर ने पहले सेट में केवल चार विनर जमाए और 12 बेजा गलतियां की। दूसरे सेट में भी मकारोवा ने शुरू में ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।

इसके बाद कर्बर कुछ समय के लिये अपने रंग में दिखी। इसके बाद जब मकारोवा मैच के लिए सर्विस कर रही थी तब कर्बर को सात बार ब्रेक प्वाइंट का मौका मिला लेकिन वह किसी को नहीं भुना पाई। मकारोवा ने बाद में कहा कि यह वास्तव में कड़ा मैच था। वह नंबर एक है और शानदार खिलाड़ी है और मैं जानती है कि यह मैच जीतने के लिए मुझे जीजान लगानी होगी। महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा और विक्टोरिया अजारेंका जैसी खिलाड़ी नहीं खेल रही हैं और अब कर्बर के पहले दौर में बाहर हो जाने से अन्य खिलाड़ियों के लिए रास्ता खुल गया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles