भोपाल। दुबई में 15 से 18 फरवरी तक आयोजित छठवें फुजैरा कप (Fujairah Cup) में मध्य प्रदेश ताइक्वांडो अकादमी की खिलाड़ी लतिका भंडारी ने स्वर्ण और अंशु दंडोतिया एवं शशांक सिंह पटेल ने एक-एक रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। चैम्पियनशिप के सीनियर -53 किलोग्राम भारवर्ग में लतिका भंडारी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया जबकि जूनियर -51 किलोग्राम भारवर्ग में अंशु दण्डोतिया और जूनियर ़78 किलोग्राम भारवर्ग में शशांक सिंह पटेल ने एक-एक रजत पदक जीता। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेंद्र जैन ने भी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। उल्लेखनीय है कि ‘‘फुजैरा कप’’ ग्रेड वन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप है, जिसमें कई देशों के खिलाड़ी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। अकादमी के खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में ताइक्वांडो के मुख्य प्रशिक्षक बी.एल.एन. मूर्ति के नेतृत्व में भाग लेकर पदक अर्जित किए।