नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 सीजन के लिए गुजरात टाइटंस की टीम पूरी तरह से तैयार है. गुजरात ने आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता था. उस समय हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान थे. लेकिन पंड्या अब मुंबई इंडियंस में चले गए हैं और शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी करने के लिए तैयार है. पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात टाइटंस रविवार 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से आईपीएल के 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए पहले दो सप्ताह का ही शेड्यूल जारी किया है. इसके मुताबिक सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी और सात अप्रैल तक चलेगी. इसमें 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएगे. इसके बाद बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. पहले लेग में सभी टीमों को कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा पांच मैच खेलने हैं. गुजरात की टीम पहले चरण में पांच मैच खेलेगी और इसमें से दो मैच घर से बाहर होंगे. पहले चरण में टीम अपने सभी मैच शाम को 7:30 बजे से खेलेगी.
आईपीएल 2024 के पहले लेग के लिए गुजरात टाइटंस का शेड्यूल :
24 मार्च: गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
26 मार्च: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
31 मार्च: गुजरात टाइटंस vs सनराइजर्स हैदराबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
4 अप्रैल: गुजरात टाइटंस vs पंजाब किंग्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
7 अप्रैल: गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जाइंट्स, एकाना स्टेडियम, लखनऊ
आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड
डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी.साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज.