भोपाल । फन राइफल शूटिंग ट्रेनिंग सोसायटी भोपाल के प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने स्टूडेंट ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में वडोदरा में आयोजित 10 मी. राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीते। इसके अलावा रतलाम के निशानेबाजों ने भी चार पदक जीते। इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को थाईलैंड में आयोजित हो रही एशियन प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
यह जानकारी मप्र स्टूडेंट ओलिंपिक एसोसिएशन के सचिव प्रदीप पारगी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि थाईलैंड में यह प्रतियोगिता दिसंबर के अंतिम सप्ताह में खेली जाएगी। ट्रेनिंग सेंटर के कोच मो.इदरीस ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने खर्च पर बाहर खेलने जाते है। थाईलैंड दौरे के लिए मप्र सरकार से सहयोग मांगा है। उन्होंने बताया भोपाल के पुतलीघर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्ष दिया जाता है।
पदक विजेता खिलाड़ी : पीप साइट: मो.बिलाल, आमिर हुसैन व समी उल्लाह। ओपन साइट में अर्सलान कबीर, मो.आरिफ खान, मो.सलमान, सैय्यद अमान हुसैन, सना मलिक, ऐश्वर्या तिवारी, अयान खान, आदिल खान, अरहम खान, आरिश उद्दीन व जैनुल बेग। पिस्टल में वैभव पटेल।