भोपाल। मप्र बाॅक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी रहे गाैरव चाैहान ने सर्विसेज बाॅक्सिंग चैंपियनशािप में गाेल्ड मेडल जीता है। यह पदक उन्हाेंने 91 किलाे वजन वर्ग में हासिल किया।
पुणे में अायाेजित इस प्रतियाेगिता के पहले मुकाबले में उन्हाेंने अार्मी ग्रीन के खिलाड़ी काे हराया। फिर एयरफाेर्स के खिलाड़ी काे हराया। वे अक्टूबर में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे, जहां से अाेलिंपिक का टिकट हासिल किया जा सकता है। गाैरव ने दाे साल सर्विसेस ज्वाइन करने के बाद उन्हाेंने मप्र अकादमी छाेड़ दी थी।