नई दिल्ली: मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शनिवार (11 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पदाधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। न्यूजीलैंड (घरेलू) और ऑस्ट्रेलिया (बाहर) के खिलाफ लगातार दो सीरीज में हार और बल्ले से खराब प्रदर्शन ने कोहली और रोहित को सवालों के घेरे में ला दिया है।
पीटीआई को पता चला है कि बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ गंभीर और अगरकर भविष्य की योजना पर विस्तार से चर्चा करेंगे। चर्चा इस बात पर होगी कि क्या अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की जाए या आईसीसी के इस बड़े आयोजन के साथ इस साइकल के खत्म होने का इंतजार किया जाए। हालांकि, संभावना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा। इस फॉर्मेट में उन्होंने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इस तथ्य को भी ध्यान में रखा जा सकता है कि कोहली और रोहित दोनों ने 2023 में घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप के बाद 2024 में सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं। यह उनके 50 ओवर के करियर पर अंतिम फैसला लेने के लिए काफी न हो। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। रोहित ने अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली ने कोलंबो में 24, 14 और 20 रन बनाए, जबकि रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 58, 64 और 35 रन बनाए। कुल मिलाकर, कोहली 50 ओवर के प्रारूप में चैंपियन बल्लेबाज रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन उन्हें और रोहित को भी अच्छी मानसिक स्थिति में वापस ला सकता है।
रोहित और विराट के टेस्ट भविष्य को लेकर ऐसा नहीं कहा जा सकता। आगे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज है। बैठक में निश्चित रूप से 5 दिनों के प्रारूप में कोहली और रोहित के खराब प्रदर्शन का आकलन होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली सीरीज में कोहली ने पर्थ में शतक के बावजूद 23.75 की औसत से केवल 190 रन ही बनाए। पहला और पांचवां टेस्ट न खेलने वाले रोहित ने 6.2 के औसत से 31 रन बनाए। टेस्ट खेलते रहने की उनकी इच्छा पर गंभीर के विचार जानने के दौरान निश्चित रूप से प्रदर्शनों पर गहन चर्चा की जाएगी। इसी तरह यह भी संभव है कि गंभीर के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन का भी आकलन किया जा सकता है। बिना किसी बाधा के बदलाव के दौर को संभालने के उनके दृष्टिकोण के बारे में पूछा जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर पहले खबर आई थी केएल राहुल को मौका नहीं मिलेगा। बीसीसीआई ने अब यू-टर्न ले लिया है और केएल राहुल को 3 मैचों की वनडे सीरीज में चुना जा सकता है।