भोपाल |महाकाल क्लब ने एनसीसीसी को दो विकेट से हराकर गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला अंकुर अकादमी से होगा। ओल्ड कैंपियन मैदान पर एनसीसीसी ने निर्धारित 20 ओवर में 115 रन बनाए। इसमें भूपेन्द्र ने 32 ब्रजेश तोमर के 18 रनों की पारी खेली। संदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में महाकाल क्लब ने जरूरी रन 18.1 ओवर में आठ विकेट पर बना लिए। इसमें अभिजीत सक्सेना ने 22 तथा नीतेश भदौरिया और आदित्य ने 19-19 रनों की पारी खेली। शुभम शुक्ला और समय श्रीवास्तव ने 3-3 विकेट लिए। संदीप सिंह मैन आफ द मैच रहे। आज का मैच-फाइनल कार्पोरेट ग्रुप सीए इलेवन बनाम एमएमजी क्लब के बीच 12ः00 बजे से।