भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय और अर्नी इलेवन ने पहले गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंगलवार को अर्नी इलेवन ने पहले खेलते हुए 7/197 रन बनाए। उसकी ओर से सिद्धार्थ ने 124 रनों की शतकीय पारी खेली। जवाब में सेकंड इनिंग 14.1 ओवर में 58 रन के स्कोर पर आउट हो गई। सिद्धार्थ को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इससे पहले माखनलाल विवि ने समीर (49) और प्रेम (28) की पारियों की मदद से पहले तो 6/150 रन बनाए। मीडिया इलेवन 114 रनों पर आउट हो गई। प्रेम को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पीसी शर्मा और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कृत किया।