नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में हाई वोल्टेज ड्रामा फिर से चालू है और सभी क्रिकेट फैंस उसे बस देख रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान क्रिकेट में इस तरह का उथल-पुथल मचा हुआ हो, ऐसा पहले भी हो चुका है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के नए कोच गैरी कर्स्टन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद फिलहाल के लिए ये जिम्मेदारी टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी को दे दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि गैरी की जगह अब इस टीम के नए कोच सकलैन मुश्ताक बन सकते हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं जिसके मुताबिक गैरी ने ये कदम बाबर आजम की वजह से उठाया था।
गैरी ने कोच पद से आखिर क्यों इस्तीफा दिया इसका खुलासा क्रिकेट पाकिस्तान ने किया है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक गैरी के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के फैसले के पीछे बाहर आजम सबसे मुख्य कारण थे। ऐसा इस वजह से है कि बाबर आजम को खेलने को लेकर गैरी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच असहमति थी। रिपोर्ट के मुताबिक गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी चाहते थे कि जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20आई सीरीज के लिए बाबर आजम को आराम नहीं दिया जाए। इनका मानना था कि बाबर अगर इस सीरीज में खेलते हैं तो इससे उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कंडीशन में अभ्यस्त होने का पूरा मौका मिलेगा।
गैरी के पाकिस्तान का कोच पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान वनडे और टी20 टीम के कोच पद के लिए उम्मीद दावेदार के रूप में जो नाम सामने आया है वो हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी उन्हें पद संभालने के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है और कप्तान इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद एक स्थायी व्हाइट-बॉल टीम के कोच की नियुक्ति पर अंतिम फैसला लेंगे।