भोपाल | मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के मुक्केबाज गौरव चौहान (91 किग्रा) ने प्रेसिडेंट कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में पदकों के दौर ने प्रवेश कर लिया है, उन्होंने देश के लिए कांस्य पदक पक्का किया हैं, जबकि दीपक सिंह (52 किग्रा) और प्रवीन कुमार अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में हार गए। कजाकिस्तान के अस्ताना में स्पर्धा के पहले दिन ही गौरव ने क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश के मुक्केबाज एरकिन को 3-0 से हराया। अब उनका सामना बुधवार को कजाकिस्तान के ही मुक्केबाज ओरिनाबेसब्रो से होगा। गौरव ने दूरभाष पर चर्चा में कहा अब मेरा लक्ष्य देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। गौरव टीटी नगर स्टेडियम में चीफ कोच रोशनलाल से प्रशिक्षण ले रहे हैं।