नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पदभार संभालने के बाद पहली बार 22 जुलाई 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उनके साथ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर ने साफ किया कि रविंद्र जडेजा का वनडे करियर खत्म नहीं हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया है, बल्कि आराम दिया गया है। गौतम गंभीर ने भी अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने स्पष्ट कि वह नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की बेहतरी ज्यादा महत्वपूर्ण है। गंभीर ने कहा, ‘हम सभी का उत्साह सही जगह पर है और हम सभी को लगता है कि भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ने की जरूरत है।’ गंभीर ने कहा, ‘मेरा उनसे (जय शाह) बहुत अच्छा रिश्ता है।
हम बहुत पहले से एक दूसरे को जानते हैं। मुझे लगता है कि हम शायद बेहतर काम कर सकते हैं। यह एक शानदार रिश्ता रहा है। उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट की बेहतरी ज्यादा महत्वपूर्ण है, गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं हैं।’ विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में गौतम गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 विश्व कप हो या 50 ओवर का विश्व कप। मुझे लगता है कि उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के साथ वे और प्रेरित होंगे। उम्मीद है कि वे 2027 विश्व कप तक अपनी फिटनेस बनाए रख पाएंगे।’
गंभीर ने हालांकि यह भी कहा, ‘यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय है। मैं यह नहीं कह सकता कि उनमें कितनी क्रिकेट बची है। यह उन पर भी निर्भर करता है। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे टीम की सफलता में कितना योगदान दे सकते हैं क्योंकि आखिरकार टीम ही महत्वपूर्ण है। लेकिन विराट और रोहित जो कर सकते हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि उनमें अब भी बहुत क्रिकेट है। वे अब भी विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। जाहिर है कोई भी टीम इन दोनों को यथासंभव लंबे समय तक अपने साथ रखना चाहेगी।’ गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं। एक टी20 विश्व चैंपियन। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उपविजेता और वनडे विश्व कप में उपविजेता। ऐसा नहीं है कि यह एक सफल टीम नहीं है। मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभानी है।’
गौतम गंभीर कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देना महत्वपूर्ण है, मैं इसी पर पूरी तरह से विश्वास करता हूं। ऐसा रिश्ता नहीं रखना चाहिए जो एक मुख्य कोच और एक खिलाड़ी के बीच हो। मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे अच्छा रिश्ता वह है जो विश्वास पर आधारित हो। यह बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।’ गंभीर ने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों से वादा कर सकता हूं कि वे हमेशा मेरा साथ देंगे। मैंने हमेशा कहा है कि एक खुशनुमा ड्रेसिंग रूम एक विजयी ड्रेसिंग रूम होता है। पूरे सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसे एक खुश और सुरक्षित ड्रेसिंग रूम बनाऊं। मैं बहुत सारी चीजों को जटिल नहीं बनाता और न ही मैं उन्हें जटिल बनाना चाहता हूं।’
अजित अगरकर ने कहा, ‘अक्षर पटेल और जड्डू (रविंद्र जडेजा) दोनों को 3 मैच (श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज) की सीरीज के लिए लेना बेकार होता। उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें बिल्कुल भी बाहर नहीं किया गया है। अगर हम उन्हें लेते तो दोनों में से कोई भी मैच नहीं खेल पाता। एक बड़ा टेस्ट सीजन आने वाला है। मुझे लगता है कि शायद हमें टीम की घोषणा करते समय ही यह स्पष्ट कर देना चाहिए था। वह अब भी इस प्रारूप का हिस्सा हैं। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।’
अजीत अगरकर ने कहा, “हार्दिक पंड्या बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, हमने विश्व कप में यह देखा है और हमें उनकी जरूरत है, लेकिन उनकी फिटनेस अब एक बड़ी चुनौती है। मुझे लगता है कि हम उन्हें बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। वह अब भी हमारी टीम का हिस्सा हैं… सूर्य कुमार यादव में (कप्तान बनने के लिए) सभी आवश्यक योग्यताएं हैं।