नई दिल्ली: भारतीय टीम ने रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। इसके साथ ही 12 साल का इंतजार खत्म हुआ। 2013 के बाद पहली बार भारतीय टीम वनडे में आईसीसी खिताब जीती। भारतीय टीम 8 महीने में दूसरा आईसीसी खिताब जीत गई है। इस जीत में कोच गौतम गंभीर की भूमिका अहम रही। राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी बनने का काम आसान नहीं था। बीते 8 महीने में गंभीर ने इसे कई बार महसूस किया होगा, लेकिन रविवार का दिन कोच के तौर पर सबसे सुखद दिन होगा।
राहुल द्रविड़ के विशेष क्लब में हो गए शामिल
गौतम गंभीर इस जीत के साथ राहुल द्रविड़ के विशेष क्लब में शामिल हो गए। वह खिलाड़ी और कोच के तौर पर आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय बने। 2002 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता बना तो राहुल द्रविड़ टीम का हिस्सा थे। उनके कोच रहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत जीता।
इसका फायदा भी मिला
फाइनल में गंभीर की मौजूदगी होने पर भारत उपविजेता नहीं बनता। यह बात भी भूमिका बदलने के बाद भी जारी रही। 2007टी20 वर्ल्ड और 2011 वनडे वर्ल्ड में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गंभीर के फैसले भारत को 2025 में चैंपियन बनाने के अहम कारण रहे। आलोचनाओं के बाद भी वह अपनी जिद पर कायम रहे। अक्षर पटेल को नंबर 5 पर खिलाना हो या वरुण चक्रवर्ती का चयन उनकी खूब आलोचना हुई, लेकिन गंभीर और भारतीय टीम अपने फैसले पर कायम रहे। इसका फायदा भी मिला।