नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस सप्ताह की शुरुआत में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अपना अंतिम मैच रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला. इस तरह 15 साल के उनके क्रिकेट करियर का अंत हुआ. अंतिम मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकार अपने करियर का शानदार अंत किया. गौतम गंभीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में और टी-20 में मिलाकर 31362 रन बनाए हैं.
दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 22484 रन घरेलू जमीन पर बनाए. इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ (21237) को भी पीछे छोड़ दिया. वह केवल सचिन तेंदुलकर (24452) से पीछे रहे. गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट में भी अहम भूमिका निभाई. वह दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पहली बार 2007 में वर्ल्ड टी-20 कप और दूसरी बार आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप के दौरान. वह आईपीएल में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल रहे हैं. उन्होंने शाहरुख खान के सह स्वामित्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को दो आईपीएल खिताब अपनी कप्तानी में जितवाए. और तो और गंभीर को हमेशा किसी भी टूर्नामेन्ट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बलपर मैन ऑफ़ द फाइनल्स भी कहा जाता है।
SEE THIS ALSO – इस मैच ने 2003 में मिली जीत की यादों को ताजा कर दिया : तेंदुलकर
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (112) के विदाई शतक के बीच दिल्ली और आंध्र प्रदेश का रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच रविवार (9 दिसंबर) को ड्रॉ समाप्त हो गया. आंध्र प्रदेश ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपनी पहली पारी में 390 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान दिल्ली ने पहली पारी में 433 रन का स्कोर बनाया और उसे इस तरह पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त हासिल हुई. आंध्र की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इस तरह दिल्ली को मैच जीतने के लिए चौथे दिन 88 रनों का लक्ष्य मिला.