33.3 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

गावस्कर ने कहा शिखर को बनाया जा रहा बलि का बकरा

नई दिल्ली,भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली द्वारा किया गया टीम चयन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को रास नहीं आया। दूसरे मैच में शिखर धवन को स्थान नहीं दिया गया। इस सिलेक्शन पर गावस्कर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने धवन को बलि का बकरा तक बता दिया। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है।’ भारतीय टीम में तीन बदलाव करते हुए केएल राहुल को शिखर धवन की जगह ईशांत शर्मा को भुवनेश्वर कुमार की जगह और विकेटकीपर पार्थिव पटेल को रिद्धिमान साहा के स्थान पर शामिल किया है।
गावस्कर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि शिखर धवन बलि का बकरा बनाया गया है। उसके सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है। बस एक खराब पारी के बाद उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी समझ से परे है कि ईशांत को भुवनेश्वर की जगह क्यो चुना गया। ईशांत टीम में शमी या बुमराह की जगह ले सकता था लेकिन भुवनेश्वर को बाहर रखना समझ से बाहर है।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles