नई दिल्ली: पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत जर्मन ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। मंगलवार, 25 फरवरी से मुल्हेम एन डेर रूहर के वेस्टएनर्जी स्पोर्टहाले में शुरू हो रही इस प्रतियोगिता का समापन रविवार, 2 मार्च को होगा। BWF सुपर 300 टूर्नामेंट जर्मन ओपन 2025 के बैडमिंटन मुकाबले भारत में लाइव स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध होंगे। पुरुष एकल बैडमिंटन रैंकिंग में वर्तमान में 45वें स्थान पर मौजूद किदांबी श्रीकांत अपने शुरुआती राउंड के मैच में हमवतन और विश्व नंबर 37 प्रियांशु राजावत से भिड़ेंगे।
दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी किरण जॉर्ज और बैडमिंटन रैंकिंग में 48वें नंबर पर काबिज आयुष शेट्टी अन्य दो भारतीय खिलाड़ी हैं जो पुरुष एकल वर्ग में मुख्य ड्रॉ का भारतीय टीम का हिस्सा हैं। विश्व में 44वें नंबर की खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय महिला एकल वर्ग में सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय हैं। वह अपने पहले राउंड के मैच में महिला एकल बैडमिंटन रैंकिंग में 71वें स्थान पर मौजूद साथी भारतीय ईशारानी बरुआ का सामना करेंगी। आकर्षी कश्यप और रक्षिता रामराज, जो रैंकिंग में क्रमशः 46वें और 47वें स्थान पर हैं, भी महिला एकल मुख्य ड्रॉ का हिस्सा हैं।
भारत को एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 जीतने में मदद करने वाली अनमोल खरब भी महिला एकल वर्ग में खेलेंगी। 18 वर्षीय ने हाल ही में नेशनल गेम में स्वर्ण पदक जीता था। पुरुष युगल ड्रॉ में दो भारतीय जोड़ियां शिरकत कर रही हैं। दुनिया के 46वें नंबर के हरिहरन अम्सकरुणन-रुबन कुमार रेथिनसबापति और पुरुष युगल रैंकिंग में 70वें पायदान पर मौजूद पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय-साई प्रतीक की जोड़ी कोर्ट पर दिखाई देंगी। विश्व की 53वें नंबर की जोड़ी प्रिया कोन्जेंगबाम-श्रुति मिश्रा महिला युगल वर्ग में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि हैं। राउंड ऑफ 32 में इस जोड़ी का सामना महिला युगल रैंकिंग में 23वें स्थान पर मौजूद यूक्रेनी जोड़ी पोलीना बुहरोवा-येवहेनिआ कांतिमिर से होगा।
इस बीच, मिश्रित युगल ड्रॉ में सभी भारतीय खिलाड़ियों के शुरुआती राउंड के मैच देखने को मिलेंगे, जब आठवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला-तनीषा क्रास्टो का मुकाबला रोहन कपूर-रुथविका गद्दे से होगा। दुनिया के 36वें नंबर के अशिथ सूर्या-अमृत प्रमुथेश भी मिश्रित युगल वर्ग में शामिल हैं। आपको बता दें कि दो बार के ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन जर्मन ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं।
भारत में जर्मन ओपन 2025 बैडमिंटन को लाइव कहां देखें
जर्मन ओपन 2025 बैडमिंटन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioHotstar पर उपलब्ध होगी। टीवी चैनल विवरण सहित जर्मन ओपन के लाइव प्रसारण का विवरण उपलब्ध होते ही अपडेट किया जाएगा।
जर्मन ओपन 2025 बैडमिंटन: भारतीय टीम
पुरुष एकल: किदांबी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, आयुष शेट्टी, ऋत्विक संजीवी (Q), थारुन मन्नेपल्ली (Q), शंकर सुब्रमण्यम (Q)
पुरुष युगल: हरिहरन अम्सकरुणन-रूबन कुमार रेथिनसबापति, पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय-साई प्रतीक के
महिला एकल: अनुपमा उपाध्याय, ईशारानी बरुआ, आकर्षी कश्यप, रक्षिता रामराज, तान्या हेमंथ, अनमोल खरब, तस्नीम मीर, उन्नति हुड्डा (Q)
महिला युगल: प्रिया कोन्जेंगबाम-श्रुति मिश्रा, वर्षिनी विश्वनाथ श्री-आरथी सारा सुनील (Q)
मिश्रित युगल: ध्रुव कपिला-तनीषा क्रास्टो, रोहन कपूर-रुथविका गद्दे, अशिथ सूर्या-अमृता प्रमुथेश