भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये. जिसमे पहला मुकाबला जीआईए और अकुंर पाठक इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये। अंकुर पाठक इलेवन की टीम से समीर के 29 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाये। जीआईए की ओर से दुष्यन्त और ऋषभ ने 2-2 विकेट लिये।
106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआईए की टीम ने गुरदीत सिंह के 36 और अभिमन्यु चोपड़ा के 32 रनों की मदद से चार विकेट के नुकसान पर 15.1 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अंकुर पाठक इलेवन की ओर से पीसी रजक अंकुर पाठक और पीयूष ने 1-1 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच जीआईए ने 6 विकेटों से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच जीआईए के गुरदीत सिंह को दिया गया।
दूसरा मुकाबला वी एकेडमी और शेखर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये। वी एकेडमी की टीम ने अवीरल के 40 युवराज तोमर के 24 और विवेक परिहार के 22 रनों के सहारे निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनायें। शेखर इलेवन की ओर शेखर दीक्षित और अभिषेक ने 2-2 विकेट लिये। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखर इलेवन की टीम 19.1 ओवरों में 137 रनों पर ऑल आउट हो गई। वी एकेडमी की ओर से राजवीर वैघ और अनिमेश सिंह ने 3-3 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच वी एकेडमी ने 15 रनों से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच अनिमेश सिंह और राजवीर वैघ को संयुक्त रूप से दिया।
इस अवसर पर हमारे बीच केडी गुप्ता कोच मंयक एकेडमी उपस्थित थे। जिन्होने ने मैन ऑफ द मैच खिलाडियों को पुरस्कृत किया।