33.9 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

रोमांचक मुकाबले में जीती जीआईए रेलवे यूथ

भोपाल। ग्यारहवीं स्व.अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज जीआईए रेलवे यूथ ने सेंट माइकल को 6 रनों से हराकर लीग का अपना दूसरा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिये अपनी स्थिति मजबूत की, रेलवे यूथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लकी मिश्रा 25, अभिषेक सिंह 16 ,अंकुश सिंह 14 की पारी से 17.2 ओवर में 116/10 बनाये। अरबाज़ क़ुरैशी 4 ,ज़ीशान अली 3, सलमान बेग 2 नदीम को एक सफलता मिली।


रनों के पीछा करने उतरी सेंट माइकल की टीम मनु पांडे 27, अरबाज़ क़ुरैशी 24, सलमान बेग 15 रनों से 19.5 ओवर में 110 रन बनाकर आलआउट हो गयी। शिवम शुक्ल 3, आशुतोष शर्मा ,लकी मिश्रा, अरशद खान को 1-1 सफलता मिली। लकी मिश्रा मैन ऑफ द मैच रहे उन्हें विकास वीरानी एवं सुधीर जाचक ने पुरस्कृत किया इससे पहले कॉरपोरेट वर्ग में खेले जाने वाले रियान वाटर और बरकतउल्ला वी वी के मैच में बरकतउल्ला वी वी के खेलने न आने के कारण रियान वाटर को वाकओवर द्वारा विजेता घोषित किया गया ।


कल सुबह अफसर इलेवन विरुद्ध पी एंड जी एवं दोपहर में सेंट माइकल एवम एन सीसीसी के मध्य मैच खेला जाएगा ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles