भोपाल। शाशिब ग्रुप द्वारा आयोजित आठवी जूनियर ड्राप रोबॉल चैंपियनशिप में रायसेन जिले ने बालिका वर्ग में सबसे ज्यादा पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया आज पुरस्कार बितरण समारोह में मुख्य अतिथि दीपक जोशी मंत्री तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, श्रम,स्कूल शिक्षा विभाग म प्र शासन डॉ अनुपम चौकसे अध्यक्ष म प्र ड्राप रोबॉल संघ आलोक खरे उपाध्यक्ष एस जी एफ आई, एच. साजू चैयरमेन शा शिब ग्रुप एवं आदित्य मल्होत्रा ने किया।
रायसेन ने 2 स्वर्ण और 1 रजत के साथ प्रथम बुधनी ने 1 स्वर्ण और 2 रजत के साथ दूसरा और भोपाल ने 3 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया कल रात खेले गए फाइनल मुकाबलों में सिंगल्स में बुधनी ने रायसेन को 15-10,8-15,15-12 से हराया डबल्स में रायसेन ने भोपाल को 15-6,13-15,15-9 से हराया वही ट्रिपल में रायसेन ने बुधनी को 15-8,15-10 से हराकर ख़िताब जीता।विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल्स के अलावा विशेष पुरस्कार भी दिए गए इस अवसर पर विभिन्न जिलों के ड्राप रोबॉल सचिव विजय पाटिल (खरगोन) लवकेश तिवारी (होशंगाबाद) पंकज श्रीवास्तव(इंदौर) लाल सुन्दर सिंह (सिंगरौली) हरपाल सिंह राजपूत (रायसेन)विवेक शर्मा (नरसिंहपुर) को स्मृति सिंह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सञ्चालन पंकज जैन सचिव म प्र ड्राप रोबॉल संघ ने किया। इस अवसर पर सी जे जॉयसन अशोक सिंह,पंकज कुमार झा,यासिर खान,शांत देव द्वेवेदी,अभिषेक जैन,अर्जुन विश्वकर्मा स्पर्धा सचिव,आदि उपस्थित थे।