इंदौर: ग्रेट ब्रिटेन के एलिस्टर ग्रे भारतीय टेनिस संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित व गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के विजेता बने।
इन्दौर टेनिस क्लब में खेले गए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के एलिस्टर ग्रे और अमेरिका का समीर बनर्जी के मध्य था। यह मुकाबला एलिस्टर ने 6-3, 1-1 से अपने नाम किया। पहला सेट एलिस्टर ने आसानी से 6-3 से अपने नाम किया। पहले सेट में एलिस्टर ने अपना दमदार खेल दिखाया और पहला सेट आसानी से अपने नाम कर लिया। पहले सेट में समीर लय में नजर आए, जिसका फायदा एलिस्टर ने उठाया। दूसरे सेट में दोनों 1-1 गेम जीतकर बराबरी पर थे, इसी स्कोर पर समीर स्वास्थ्य कारणों से मैच से हट गए, और एलिस्टर यह खिताब 47 मिनट में ही जीत गए।
इस जीत के साथ विजेता एलिस्टर को 4860 डॉलर की इनामी राशि के साथ 25 आईटीएफ अंक हासिल हुए। वहीं उपविजेता खिलाड़ी समीर को 2637 डॉलर व 16 आईटीएफ अंक मिले। इसी तरह सेमीफाइनल तक खेलने वाले खिलाड़ियों को 1428 डॉलर व 8 अंक, क्वार्टर फाइनल खेलने वाले खिलाडियों को 830 डॉलर व 3 अंक मिले। पुरस्कार वितरण एस.डी.एम. श्री प्रदीप सोनी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर व रैफरी श्री एंटोन डिसूजा भी मौजूद थे। संचालन साजीद लोदी ने किया।