13.1 C
New Delhi
Monday, January 6, 2025

गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट

गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर क्वालीफायर विष्णु ने किया बड़ा उलटफेर 7वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के डोमिनिक को हराया भारत के रामकुमार भी हुए उलटफेर का शिकार शीर्ष वरीय मैथिस, ओलिवर क्राफोर्ड, दक्षिणेश्वर सुरेश जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी दीप व राघव को पहले दौर में मिली हार एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट

इन्दौर: भारत के विष्णु वर्धन ने एकल वर्ग के मुख्य दौर के पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टेनिस संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित व गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट में बडा उलटफेर करते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के डोमिनिक पालन को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस के मैथिस इहार्ड, तीसरी वरीयता प्राप्त ओलिवर क्राफोर्ड, भारत के चिराग दुहान, दक्षिणेश्वर सुरेश ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्थानीय खिलाड़ी दीप मुनीम व राघव जयसिंघानी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

इन्दौर टेनिस क्लब में खेले जा रहे इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में क्वालीफायर व भारत के ओलिंपियन खिलाड़ी विष्णु वर्धन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त और चेक गणराज्य के धाकड़ खिलाड़ी डोमिनिक पालन को 7-6(2), 7-6(4) से पराजित किया। लगभग 1 घंटा 54 मिनट तक चले इस कढ़े मुकाबले में विष्णु ने दोनों सेट में जोरदार संघर्ष करते हुए हारी हुई बाजी अपने नाम की। चेक खिलाड़ी ने मैच में 3 डबल फाल्ट किए वहीं विष्णु ने मात्र 1 ही डबल फाल्ट किया। वहीं एस लगाने में चेक खिलाड़ी डोमिनिक आगे रहे उन्होंने 14 एस लगाए वहीं विष्णु ने 7 एस लगाए। मैच में पहली सर्विस पर विष्णु ने 57 प्रतिशत अंक अर्जित किए वहीं डोमिनिक ने 41 प्रतिशत ही अंक अर्जित कर सके। इसी तरह दूसरी सर्व पर 95 प्रतिशत अंक विष्णु ने अर्जित किए वहीं डोमिनिक 89 प्रतिशत ही अंक अर्जित कर सके। विष्णु को मैच में कुल 3 सेट पाइंट मिले। दोनों ही खिलाड़ी दोनों सेटों में अधिकांश सर्विस बचाते रहे, जिसके कारण दोनों सेट टाईब्रेक में गए, जिसमें विष्णु भारी पड़े।

टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर यूएसए के समीर बेनर्जी ने किया। उन्होंने यूक्रेन के छठी वरियता प्राप्त एरिक वेलशेलबोइम को 1 घंटा 11 मिनट चले मुकाबले में आसानी से सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी। समीर के उम्दा और सटिक खेल के आगे एरिक की एक न चली। पूरे मुकाबले में समीर हावी रहे और कुल 96 प्रतिशत प्रथम व 18 प्रतिशत दूसरी सर्विस पर अंक अर्जित किए।

रूसी खिलाड़ी ने रामकुमार को किया पराजित

वहीं पहले दौर के तीसरे उलटफेर में भारत के दूसरी वरीयता प्राप्त ओलिंपियन रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा। पहले दौर के मुकाबले में रूस के मेक्सीम झूकोव ने रामकुमार को 1 घंटा 12 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से पराजित किया। रामकुमार शुरू से ही लय में दिखाई नहीं दिए। उन्होंने पूरे मैच में 6 डबल फाल्ट किए। वहीं पहली सर्विस पर भी 50 प्रतिशत ही अंक अर्जित कर सके। हालांकिं दोनों ही खिलाड़ियों ने 3-3 एस लगाए। रामनाथन की हार से ही भारतीय चुनौती को झटका लगा है, वे ही शीर्ष आठ खिलाड़ियों में शामिल थे।

पहले दौर के अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस के मैथिस इहार्ड ने भारत के क्वालीफायर मनीष सुरेशकुमार को 1 घंटा 22 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-1 से, तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रेट ब्रिटेन के ओलिवर क्राफोर्ड ने उज्बेगिस्तान के सर्गेई फोमिन को कड़े मुकाबले में 1-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया। 2 घंटे 6 मिनट तक चले इस मुकाबले में ओलिवर ने पहला सेट गवानें के बाद जोरदार वापसी की और दूसरा सेट आसानी से अपने नाम किया। तीसरे सेट में भी ओलिवर हावी रहे और 5 सेट पाइंट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन के यूरली झावाकियन ने भारत के सिद्धार्थ रावत को 6-2, 6-2 से, दक्षिणेश्वर सुरेश ने कजागिस्तान के ग्रीगोरी लोमाकिन को 6-3, 6-4 से हराया। मुकाबले में सुरेश ने 4 करारे एस लगाए। वहीं ग्रीगोरी ने 5 डबल फाल्ट किए, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

अन्य मुकाबलों में भारत के चिराग दुहान ने प्रज्जवल देव को 7-5, 6-3, से, आर्यन शाह ने क्वालीफायर नितिन कुमार सिन्हा को 6-4, 6-2 से, देव जाविया ने क्वालीफायर कीर्तिवासन सुरेश को 6-4, 6-4, ग्रेट ब्रिटेन के एलिस्टर ग्रे ने भारत के आदिल कल्याणपुर को 6-3, 6-4 से, क्वालीफायर सिद्धार्थ रावत ने वाइल्ड कार्ड प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी दीप मुनीम को आसानी से 6-1, 6-1 से, यूक्रेन के लादिस्लाव ओरलोव ने क्वालीफायर इशाक इकबाल को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम सोलह में स्थान पक्का किया। एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड प्राप्त राघव जयसिंघानी को भी पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। रूस के इगोर अगाफोनोव ने राघव को थोड़े संघर्ष के बाद 7-5, 7-6(3) से हराया। दोनों सेटों में राघव ने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन रूसी खिलाड़ी ने अपनी चतुराई और तेज तर्राट खेल से जीत हासिल की।

स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर के मुख्य आत्तिथ्य व म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य रैफरी श्रीलंका के धारका एलावल्ला भी उपस्थित थे। संचालन टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles