मैथिस, ओलिवर, फ्लोरेंट, ईगोर, समीर, यूरली जीते उलटफेर करने वाले भारत के विष्णु दूसरे दौर में पराजित हुए एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट
भोपाल: भारतीय टेनिस संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित व गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आसानी से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। वहीं पहले ही दौर में उलटफेर करने वाले क्वालीफायर विष्णु वर्धन को दूसरे दौर में पराजित होकर स्पर्धा से बाहर होना पड़ा।
इन्दौर टेनिस क्लब में खेले जा रहे इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस के मैथिस ईहार्ड ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के युवान नंदल को आसानी से सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मैथिस की तेज तर्राट सर्विस और जोरदार फोरहैंड शाट का युवान के पास कोई जवाब नहीं था।
वहीं ग्रेट ब्रिटेन के एलिस्टर ग्रे ने पहले दौर में उलटफेर करने वाले भारत के ओलंपियन विष्णु वर्धन को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर स्पर्धा से बाहर कर दिया। 1 घंटा 26 मिनट तक चले इस मुकाबले में ग्रे ने 6 एस लगाए, वहीं 7 ब्रेक पाइंट अर्जित किए। वहीं विष्णु पहले दौर के अपने जोरदार प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और दूसरे दौर में हारकर स्पर्धा से बाहर हो गए।
चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांस के फ्लोरेंट बाक्स को प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के चिराग दुहान को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं आई और फ्लोरेंट ने यह मुकाबला 6-3, 6-2 से अपने नाम किया। एक घंटा 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में फ्लोरेंट ने 5 एस लगाए, वहीं चिराग ने मैच में 4 डबल फाल्ट किए।
रूस के मैक्सिम जुलोव व भारत के दक्षिणेश्वर सुरेश के मध्य प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला जोरदार अंदाज में खेला गया। लगभग 2 घंटा 15 मिनट तक चले इस मुकाबले में मैक्सिम ने दक्षिणेश्वर को तीन सेटों में 6-4, 3-6, 6-4 से पराजित किया। दक्षिणेश्वर ने उम्दा खेल दिखाया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। दक्षिणेश्वर ने 12 एस लगाए वहीं 11 डबल फाल्ट भी किए। जबकि मैक्सिम ने 2 एस लगाए और 8 डबल फाल्ट किए।
प्री-क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रेट ब्रिटेन के ओलिवर क्राफर्ड के सामने भारत के आर्यन शाह थे, लेकिन आर्यन ने फिटनेस समस्या के कारण मैच बिच में ही छोड़ दिया। अमेरिका के भारतीय मूल के समीर बनर्जी ने अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए थोड़े से संघर्ष के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में देव जाविया को 1 घंटा 29 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6(6) से मात दी। समीर और देव ने 4-4 एस लगाए। समीर ने उम्दा सर्व और वाली का खेल दिखाया।
आठवीं वरीयता प्राप्त रूस के ईगोर अगाफोनोव ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिद्धार्थ रावत को जोरदार मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4 से मात देकर अंतिम आठ में अपना स्थान सुनिश्चित किया। लगभग 2 घंटे 9 मिनट चले इस मुकाबले में ईगोर को एक-एक अंक के लिए काफी मेहनत करना पड़ी। सिद्धार्थ ने काफी सदा हुआ खेल दिखाया, लेकिन ईगोर पूरे मैच में काफी आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने 12 डबल फाल्ट भी किए, जबकि सिद्धार्थ ने केवल 6 डबल फाल्ट किए।
वहीं एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल में दोनों यूक्रेनी खिलाड़ी आमने-सामने थे। जिसमें 5वीं वरीयता प्राप्त यूरली झावाकियन ने लादस्लाव ओरलोव को 6-3, 5-7 व 6-1 से मात दी। यूरली ने पहला सेट जीत बढ़त बनाई। लेकिन ओरलोव ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे सेट में यूरली ने फिर वापसी की और मैच व सेट जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
चिराग व देव उलटफेर कर सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत के चिराग दुहान व देव जाविया ने युगल वर्ग में दमदार खेल दिखाते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी यूक्रेन के इरिक वेलशेनवोइन व भारत के साई कार्तिक रेड्ड़ी को 6-3, 6-4 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 1 घंटा आठ मिनट तक चले मुकाबले में चिराग और देव के उम्दा तालमेल दिखाया और बेहतर सर्विस और नेट पर जोरदार खेल दिखाते हुए एरिक व साई को पराजित किया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के मैथीस ईहार्ड व ग्रेट ब्रिटेन के एलिस्टर ग्रे ने यूक्रेन के यूरली झावाकियन व भारत के आर्यन लक्ष्मणनन को मात्र 48 मिनट में 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। मैच में यूरली व आर्यन ने 7 डबलफाल्ट किए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
वहीं तीसरे क्वार्टर फाइनल में भारत के गैर वरीयता प्राप्त ईशाक इकबाल व आर्यन शाह ने उज्बेगिस्तान के सर्जेई फोमिन व रूस के मैक्सी यूकोव को 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। 1 घंटा 12 मिनट तक चले इस मुकाबले में विजयी जोड़ी ने मात्र 2 डबलफाल्ट किए वहीं सर्जेई व मैक्सी ने 6 डबल फाल्ट किए।
चौथे क्वार्टर फाइनल में भारत के दक्षिणेश्वर सुरेश व परीक्षित सोमानी ने जापान के यूईचिरो इनूई व भारत के सिद्धार्थ रावत को कड़े संघर्ष में 5-7, 6-3, 12-10 से मात दी। पहला सेट हारने के बाद सुरेश व परीक्षित ने वापसी की और मैच को टाईब्रेक तक ले गए और जीत हासिल की।