भोपाल। सेलिंग स्कूल भोपाल के शिखर गर्ग, रितिका दांगी और राममिलन यादव ने नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते हैं। सतीश यादव को सिल्वर मिला है। जबकि श्रद्धा वर्मा और आशीष विश्वकर्मा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। इस मप्र सेलिंग स्कूल ने इस प्रतियोगिता में कुल तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य समेत कुल छह पदक जीते हैं। हैदराबाद के हुसैन सागर में आयोजित इस चैंपियनशिप में भोपाल के 11 सेलर पानी में उतरे थे। एशियन गेम्स की कांस्य विजेता हर्षिता तोमर को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा है। शिखर ने यह गोल्ड लेजर अंडर-21 में जीता है। रितिका ने यह पदक आप्टीमिस्ट इवेंट में तथा राममिलन ने 4.7 लेजर में स्वर्णिम सफलता अर्जित की है। सतीश यादव को लेजर रेडियल में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। यह सभी खिलाड़ी भोपाल में बड़ी झील पर चीफ कोच जीएल यादव के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार रहे हैं।