भोपाल। भोपाल की युवा स्केटर मासूमा फतिमा ने 10वीं ओपन भोपाल स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि तैयबा फातिमा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कैंपियन स्कूल की स्केटिंग रिंक में मासूमा ने अंडर-12 बालिका समूह की इन लाइन रिंक रेस में पहला स्थान हासिल किया, जबकि अंडर-8 में सैय्यदा तैयबा फातिमा ने क्वार्डस रिंक रेस में दूसरा स्थान पाया। बता दें कि 11 वर्षीय मासूमा फातिमा इनलाइन स्केटिंग में राष्ट्रीय, राज्य, संभाग, जिला स्तर पर 73 पदक जीत चुकी हैं। वे तात्या टोपे स्टेडियम में स्केटिंग कोच साजिद खान से प्रशिक्षण हासिल करतीं हैं। मासूमा ने कहा कि अब वह यही प्रदर्शन आगे भी दोहराना चाहती है।