भोपाल। 15 अप्रैल से 15 जून 2024 तक विशेष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर -2024 का आयोजन तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में 22 खेल विधाओं में 4000 खिलाडिय़ों ने 2 माह तक प्रतिभागिता की। प्रशिक्षण शिविर हेतु कुल 81 प्रशिक्षकों ने खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण शिविर में कराते, कुश्ती, बॉक्सिंग फेंसिंग, जूडो, कबडडी, ताईक्वान्डो, योगा, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, मल्लखंब, एथेलेटिक्स, व्हॉलीबाल, स्क्वेष, जिम्नास्टिक, स्केटिंग, बास्केटबाल, बिलियर्ड स्नूकर, वेटलिफ्टिंग, एरोबिक खेलों में प्रशिक्षण दिया गया।
खिलाडिय़ों को खेल मंत्री विश्वास सारंग ने दी बधाई
खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर पूरे प्रदेश में लगाये गये थे, जिसमें 01 लाख से ज्यादा खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता की हैं। प्रदेश के सभी जिलों में यह प्रशिक्षण शिविर 1 माह के लिए लगाये गये थे। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में किया गया था। संचालनालय में यह शिविर 15 अप्रैल से 15 जून 2024 तक आयाजित किये गये थे। इस शिविर में नन्हे खिलाडिय़ों नेे विभिन्न खेल विधाओं में बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता की। उन्होंने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुये शिविर की समस्त खिलाडिय़ों की बधाई दी।
खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने किया शिविर का समापन
संचालक खेल और युवा कल्याण, म.प्र. रवि कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया और शिविर का समापन व पुरस्कार वितरण किया। उल्लख्ेानीय है कि इस वर्ष आयेाजित विशेष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संचालनालय खेल और युवा कल्याण तात्याटोपे स्टेडियम में किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मल्लखंब और जिम्नास्टिक के नन्हें खिलाडिय़ों ने अपनी प्रस्तुती दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल बी.एस. यादव, प्रभारी अधिकारी समर कैम्प के.के. उपाध्याय और सहायक संचालक खेल विकास खराडक़र विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजित प्रशिक्षण शिविर में विभाग द्वारा समस्त खिलाडिय़ों को टी-शर्ट प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। सभी खेलों में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभावान 20 खिलाडिय़ों को प्रशिक्षकों ने चिन्हित किया था। इन चिन्हित खिलाडिय़ों को 01 वर्ष के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा संचालक खेल और युवा कल्याण द्वारा की गई।
शिविर में फुटबाल और एरोबिक रहे आकर्षण का केन्द्र
समापन समारोह में मल्लखंब और जिम्नास्टिक की प्रस्तुत को सभी ने सराहा। इस प्रशिक्षण शिविर में सबसे ज्यादा 800 खिलाडिय़ों ने फुटबाल में, बास्केटबाल में 500 खिलाडिय़ों ने और बैडमिंटन में लगभग 400 खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता की। यह इस प्रशिक्षण शिविर के सबसे ज्यादा पापुलर खेल थे। नन्हें खिलाडिय़ों ने स्केटिंग और जिम्नास्टिक में सबसे ज्यादा रूचि दिखाई। समापन समारोह में मल्लखंब खिलाडिय़ों की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र थी। मल्लखंब के नन्हें खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षक भारत सिंह बांधेवाल के मार्गदर्शन में अपनी प्रस्तुती दी। जिम्नास्टिक के नन्हें खिलाडिय़ों ने भी प्रशिक्षक राहुल और ईशा मालवीय के मार्गदर्शन में अपनी प्रस्तुती दी। पूरे कैम्प में एरोबिक बच्चों की पहली पसंद रहा। प्रशिक्षक कपिल ठाकुर ने एरोबिक के माध्यम से नन्हें खिलाडिय़ों को वार्म अप कराया।