भोपाल: प्रथम कैप कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज विधायक एव पूर्व प्रमोट स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने खिलाड़ियों के बीच किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में बीडीसीए के कोषाध्यक्ष सी एस धाकड़,उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर,सीनियर क्रिकेटर शैलेश शुक्ला आदि खिलाड़ी मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत अकादमी के मुख्य कोच बृजेश तोमर ओमी, संचालक जैद अली आदि खिलाड़ियों ने किया।
मुखर्जी नगर स्थित कैप मैदान को हाल ही में नया रूप दिया गया है जिसमे खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। पूरे मैदान को हरा भरा बनाने के अलावा मैदान पर कई प्रैक्टिस और टूर्नामेंट के विकेट भी बनाए गए हैं जो खिलाड़ियों को बेहद आकर्षित करते हैं। नई पिच पर खेलकर खिलाडीयों का उत्साह एक अलग ही नजर आ रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्थानीय कोलार विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इतना शानदार मैदान देखकर मुझे स्वयं खेलने की इच्छा हो रही है।मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में इस हरे-भरे मैदान से भोपाल,प्रदेश और देश को अच्छे और होनहार क्रिकेटर मिलेंगे। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों ने भी इस मैदान की जमकर प्रशंसा की।