भोपाल। एलएनसीटी रायसेन रोड कैम्पस पर रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश रग्बी कार्निवल का शुभारंभ पूनम चौकसे चांसलर एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविधालय इंदौर के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के कोषाध्यक्ष पंकज जैन ने बताया 26 से 28 अगस्त 2023 तक भोपाल के एलएनसीटी रायसेन रोड कैम्पस भोपाल मै चलेगी। राज्य के विभिन्न जिलों के स्कूलों की 35 बालक बालिका की टीमें अंडर 14 ओर अंडर 18 मै अपना जलवा बिखेरेंगे मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल संगठन के चेयरमैन डॉ अनुपम चौकसे एवं सचिव अबरार अहमद द्वारा खिलाड़ीयो को ये दूसरा रग्बी कार्निवल का भव्य आयोजन कर बेहतर खिलाड़ी बनने का अवसर दिया जा रहा है। प्रथम कार्निवल शाजापुर में किया गया था।
कार्निवाल में शाजापुर, देवास, इंदौर, सीहोर, मंदसौर, रतलाम, जबलपुर, रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम आदि के स्कूलों की लगभग 35 स्कूलों की बालक बालिका टीमें भाग ले रही है। आज खेले गए मैच में एकलव्य स्कूल मक्सी, ओरियंटल स्कूल बुधनी, ब्राइट स्कूल ओ गंज, नर्मदापुरम जिला, शाजापुर कार्पोरेशन, कमलादेवी ट्रस्ट बुधनी, एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल, जीनियस स्कूल गोविंद तिलावत, कस्तूरवा हायर सेकंडरी स्कूल कालापीपल की टीमों ने अपने मैच जीते प्रतियोगिता का आकर्षण लकी ड्रा है, जिसमें आकर्षक उपहार बच्चों को दिए जाते हैं।