11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

एसबीआई इंटर सर्कल हॉकी टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ

भोपाल। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मंडल कल्याण समिति, भोपाल सर्कल, भोपाल द्वारा स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई), खेल मैदान पर 14 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक आयोजित इंटर सर्कल हॉकी टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रबंध निदेशक बिनोद कुमार मिश्रा (कॉरपोरेट सेंटर मुम्बई), उपमहाप्रबंधक (आई.आर) महेश पाण्डे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भोपाल सर्कल सीजीएम चंद्रशेखर शर्मा, विशिष्ट अतिथि आल इंडिया एसबीआई स्टाफ फेडरेशन के अध्यक्ष कॉम अरुण भगोलीवाल व महासचिव कॉम संजीव बंदलिश मौजूद थे।

इस दौरान प्रबंधन के सभी अधिकारी गण सहित ऑफिसर्स एसोसिएशन व सेवा के पदाधिकारी उपस्थित थे । इस दौरान मंडल कल्याण समिति सचिव पुनीत वर्मा ने अपने स्वागत उदबोधन में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व 13 सर्कलस से पधारे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट हेतु शुभकामना प्रदान कर हौसला अफज़ाई की।

हैदराबाद ने कोलकाता को 7-2 से हराया
तदुपरांत मैदान 1 पर पहला मैच हैदराबाद और कोलकाता टीम के बीच खेला गया । जिसमें हैदराबाद ने कोलकाता को 7-2 से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हैदराबाद के सी आर भीम सिंह को दिया गया । दूसरा मैच लखनऊ और भुवनेश्वर टीम के बीच खेला गया । जिसमें भुवनेश्वर ने लखनऊ को 7-2 से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भुवनेश्वर के नैमन केरकट्टा को दिया गया।

भोपाल ने अमरावती को 11-0 से धोया
तीसरा मैच भोपाल और अमरावती टीम के बीच खेला गया। जिसमें भोपाल ने अमरावती को 11-0 से हराया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भोपाल के मो. नईम को दिया गया व मैदान 2 पर पहला मैच पटना और मुम्बई टीम के बीच खेला गया। जिसमें पटना ने मुम्बई को 3-0 से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पटना के प्रबोध बोरा को दिया गया । दूसरा मैच दिल्ली और चंडीगढ़ टीम के बीच खेला गया । जिसमें दिल्ली ने चंडीगढ़ को 4-1से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली के रविंदर सिंह को दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles