भोपाल। मप्र की एथलीट प्राची यादव का आज एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। प्राची ने एशियाई पैरा खेलों में मप्र के लिए एथलीट प्राची यादव ने पैरा कैनो महिला केएल2 स्पर्धा में 54.962 समय के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। चीन (हांगझोउ) में खेली जा रही एशियाई पैरा खेलों में प्राची का यह दूसरा पदक है। प्राची यादव ने पैरा डोंगी चालन महिला वीएल2 स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता था।
प्राची के साथ ही पदक जीतकर लौटे मनीष कौरव ने पुरुषों की कैनो केएल 3 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया है। इसके अलावा कैनोइंग में गजेंद्र सिंह ने पुरुषों की वीएल2 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि पहले तीन खिलाड़ी मध्यप्रदेश अकादमी के है। बता दें कि 5 पदक में से 4 पदक अकादमी के खिलाड़ियों के हैं यह मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
गर्मजाशी से हुआ स्वागत
सभी मैडलिस्ट खिलाड़ियों और कोच मयंक ठाकुर का आज सुबह राजधानी पहुंचने पर फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी शिप्रा श्रीवास्तव और विकास खराडकर ने खिलाड़ियों को बधाई देकर उनकी अगवानी की।