35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

अब ग्रेटर नोएडा में होगा अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन

नई दिल्ली | ग्रेटर नोएडा के ‘शहीद विजय सिंह पथिक’ स्टेडियम को आइसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए अपनी हरी झंडी दे दी है। बीसीसीआइ ने शुक्रवार को इस बारे में आधिकारिक घोषणा की। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘पिछले साल दिसंबर में आईसीसी ने स्टेडियम का निरीक्षण किया था और तब उसने सिर्फ एसोसिएट सदस्य देशों के मैचों के आयोजन के लिए मंजूरी दी थी। उसके बाद स्टेडियम को अपग्रेड करके बड़े अंतराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए जरूरी सुविधाओं से लैस किया गया। अब आईसीसी ने बड़ी टीमों के मैचों के आयोजन के लिए भी अपनी मंजूरी दे दी है।’
पिछले सप्ताह आईसीसी की टीम ने स्टेडियम का एक बार फिर से निरीक्षण किया और पाया कि इसमें पूर्ण सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके बाद आइसीसी ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। नोएडा का एसवीएसपी स्टेडियम आईसीसी से मान्यता प्राप्त भारत का 48वां मैदान बन गया है। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘बीसीसीआइ ने इस मैदान पर इस साल गुलाबी गेंद से 23 अगस्त से 14 सितंबर तक दलीप ट्रॉफी का आयोजन कराया था। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह स्टेडियम अपने आप को अगले स्तर पर ले जाएगा।’
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘इस साल की शुरूआत में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भी शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को अपने होम गेम्स के लिए चुना था और कई मैच खेले थे। मुझे पूरा भरोसा है कि आईसीसी की ओर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए मंजूरी मिलने के बाद संबंधित अधिकारी इस स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles