भोपाल। शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में ख्ेाले जा रहे प्रथम आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच गांधीनगर (गुजरात) एवं नागपुर (विदर्भ) तथा दूसरा मैच हरियाणा एवं शिवपुरी एकादश के बीच खेला गया। मैच से पूर्व प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज शिवपुरी में रणजी ट्राफी और आई.पी.एल. टी-20 के खिलाड़ी आकर खेल रहे हैं, यह खेलों के नजरिये से अच्छे संकेत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में यहां और अच्छे आयोजन किये जा सकेगें।
आज ग्रुप बी के मैच में गांधीनगर (गुजरात) ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 113 रनों का लक्ष्य नागपुर (विदर्भ) को दिया। जिसमें तमनजोत सिंह ने 20 बाॅल पर 16 रन, कृर्तिक पटेल ने 39 बाॅल पर 36 रन, पारिक पार्थ ने 15 बाॅल पर 14 रनों का योगदान दिया। नागपुर (विदर्भ) की ओर से रोहन सिंह ने 24 रन देकर 3 विकेट, मो. करीम ने 12 रन देकर 2 विकेट, सुब्रम्हणयम ने 21 रन देकर 2 विकेट लिये। मैच में 114 रनों का पीछा करने उतरी नागपुर (विदर्भ) की टीम ने तीन विकेट खोकर 114 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर अपनी टीम को जीत दिलाई। जिसमें रोहन सिंह ने 14 बाॅल पर 24 रन, वेभव चन्द्राकर ने 23 बाॅल पर 26 रन, दुर्गेश मिश्रा ने 27 बाॅल पर 35 रन का योगदान दिया। गांधीनगर (गुजरात) की ओर से अभिनव, जयवीर एवं बृजेश ने 1-1 विकेट लिये। रोहन सिंह को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच हरियाणा एवं शिवपुरी एकादश के मध्य खेला गया। हरियाणा ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रनों का लक्ष्य शिवपुरी एकादश को दिया। हरियाणा की ओर से दीपक पुनिया ने 40 बाॅल पर 67 रन, अखिल कोहर ने 20 बाॅल पर 41 रनों का योगदान दिया।
शिवपुरी एकादश की ओर से विश्वजीत ने 2 विकेट, कपील यादव, तरूण एवं राजेश ने 1-1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवपुरी एकादश की टीम 96 रन ही बना सकी और हरियाणा की टीम ने 86 रनों मैच जीत लिया। शिवपुरी एकादश की ओर से विश्वजीत ने 40 बाॅल पर 35 रन, आसिफ अली 29 बाॅल पर 26 रनों का योगदान दिया। इसके अतिरिक्त शिवपुरी एकादश की और से किसी भी खिलाड़ी ने दहाई का आकड़ा पार नहीं किया। अखिल कोहर ने 2 विकेट, हितेश जैन ने 2 विकेट, रोकन, हर्षित एवं आशिष ने 1-1 विकेट लिया। अखिल कोहन के दोहरे प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया की शनिवार 25 फरवरी को ग्रुप-2 के अंतर्गत पहला मैच नागपुर (विदर्भ) एवं शिवपुरी एकादश तथा दूसरा मैच हरियाणा एवं गांधीनगर (गुजरात) के मध्य खेला जायेगा। रविवार को प्रातः 9.00 बजे से प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के मध्य मैत्री मैच खेला जायेगा। सेमी फायनल मैच 27 फरवरी को तथा फायनल मैच 28 फरवरी,2017 को खेला जायेगा।